सरवन थाना क्षेत्र में सर्पदंश से 7 वर्षीय मासूम बच्ची की हुई मौत
रतलाम
3/Sept/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र में गत रात्रि को 7 वर्षीय मासूम को सर्पदंश से हुई मौत का मामला सामने आया है। बेड़दा चौकी प्रभारी शोबान सिंह सिंगाड ने बताया कि सोमवार को गत रात्रि में 7 वर्षीय पायल पिता पनसु खराड़ी निवासी पूनापाड़ा, पंचायत चंदेरा अपनी मां राजू बाई खराड़ी उम्र 31 वर्षीय व छोटे -छोटे तीनों भाई बहनें सिकु, अंगुरबाला व गोरू के साथ एक ही कमरे में सोई हुई थी। व मृतक बच्ची का पिता बाहर काम करने गया हुआ था। तभी अचानक जंगल की ओर से सांप घर के अंदर घुसा गया और 7 वर्षीय मासूम पायल के हाथों पर साप ने काट लिया। सांप के काटते ही मासूम बच्ची जोरों से चिल्लाई और रोने लगी। तभी बच्ची की रोने की आवाज सुनकर सभी की आगे खुली और देखा तो एक बड़ा सांप घर के बाहर जाता दिखा। मृतक की मां ने आसपास लोगों व परिजनो लाल सिंह चरपोटा, रायचंद खराड़ी सहित अन्य जनो के साथ बच्ची को बेडदा के स्वास्थ्य केंद्र व उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन पर सुबह लेकर आए। जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन के डॉक्टर रविंद्र डामोर ने बच्ची का परीक्षण कर बच्ची को मृत घोषित किया एवं शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सुपर्द कर दिया। वही परिजनों ने सरवन थाने पर सूचना दी। सरवन पुलिस ने मृतक बच्ची का पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सौप कर आगे की जांच शुरू की। परिजनों ने बच्ची का दाह संस्कार किया।