बिलासपुर संभाग (छ. ग.)
30/10/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती/जिले क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसदा खुर्द में मिशन इंद्रधनुष संपूर्ण टीकाकरण की तीसरे चरण को सफल बनाने के लिए स्काउट एंड गाइड हाई स्कूल परसदा खुर्द के बच्चों द्वारा रैली निकालकर गांव वासियों को जागरूक किया गया। बच्चों ने नागरिकों को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीकाकरण लगवाने के लिए नारे लगाते हुए ग्राम पंचायत परसदा खुर्द सक्त्ती परिक्षेत्र में रहवासियों को जागरूक किया इस दौरान गांव के पंच सरपंच मितानिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता, CHO अमृता सिदार – HWC परसादा खुर्द, सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया उक्त कार्यक्रम दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी कमला दपी गवेल, रूप सिंह राठिया, सुरेन्द्र कुमार सिदार एवं यूनिसेफ़ कि तरफ़ से जिला सलाहकार तोषित चौहान जी ने आवश्यक रूपरेखा तैयार कर सहयोग प्रदान किया ।साथ ही जागरूकता कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वी द पिपल (CGWTP) फाउन्डेशन का भी सहयोग प्राप्त हुआ