जिला चिकित्सालय की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कायाकल्प एन क्वास एवं मुस्कान पुरस्कार प्राप्त होना गौरव कलेक्टर राजेश बाथम।

रतलाम

30/Jan/2025

रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता एवं रोगी कल्याण समिति सदस्य मनोहर पोरवाल , गोविंद काकानी , हेमंत राहोरी , सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर , सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर , आरएमओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा, अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर शिवम श्रीवास्तव , डॉ बी एल तापड़िया, डॉ ममता शर्मा, एवं जिले के समिति के विभाग प्रमुख अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय को इस वित्तीय वर्ष में नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन अंतर्गत 38 लाख ,89 हजार , 286 रुपए की राशिका पुरस्कार, कायाकल्प के पुरस्कार के लिए 3 लाख रुपए की राशि , तथा शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मुस्कान पुरस्कार अंतर्गत 12 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है।

कलेक्टर राजेश बाथम ने निर्देशित किया कि प्राप्त राशि का उपयोग अस्पताल में आने वाले मरीजो की सुविधाओं के लिए किया जाए। बैठक में रोगी कल्याण समिति की आय व्यय के सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। रोगी कल्याण समिति सदस्य मनोहर पोरवाल एवं हेमंत राहोरी, गोविंद काकानी ने बताया कि जिला चिकित्सालय के अंतर्गत शासकीय नर्सिंग कॉलेज में पाठ्यक्रम संचालित नहीं होने से वर्तमान में भवन का उपयोग नहीं हो रहा है। अतः इस भवन का उपयोग शासकीय चिकित्सालय के आवश्यकता अनुसार कार्यों में किया जाना चाहिए। कलेक्टर राजेश बाथम ने अस्पताल में भ्रमण कर नर्सिंग कॉलेज का उचित उपयोग करने संबंधी निर्देश दिए ।

जिला चिकित्सालय में भ्रमण कर उपलब्ध स्थान का उपयोग स्टोर हेतु करने , जनरेटर का संचालन करने, साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने , अनुपयोगी सामग्री को हटाने आदि के निर्देश दिए। श्री गोविंद काकानी ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में थैलेसीमिया के मरीजों के लिए 3 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त कर फिजियोथैरेपी सेंटर का संचालन किया जाएगा। मनोहर पोरवाल में अस्पताल में बने अनुपयोगी शेड हटाने तथा एम सी एच अस्पताल में ओपीडी काउंटर बाहर स्थापित करने की बात कही। हेमंत राहोरी ने 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र हितग्राही के आयुष्मान कार्ड बनवाने और राज्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए जिला चिकित्सालय में ऑपरेटर रखे जाने की बात कही।

जिले के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भ्रमण के दौरान उन्होंने थैलेसीमिया वार्ड का निरीक्षण किया। रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने बताया कि जिले में सिकल सेल के कुल 29 मरीज है जिनमें से 23 मरीजों को जिला चिकित्सालय में ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा रहा है। इसके साथ 183 मरीज थैलेसीमिया के है , इनमें से 179 मरीजों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। कलेक्टर राजेश बाथम ने अस्पताल में भर्ती थैलेसीमिया के मरीज बालक एवं उनके परिजन स्वास्थ्य संबंधी हाल-चाल जाने और उसकी शिक्षा संबंधी जानकारी ली।

रोगी कल्याण समिति सदस्यों के आग्रह पर कलेक्टर ने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में बीच में बने अनुपयोगी गोल चक्र को हटाने के लिए कहा ताकि मरीजों को आवागमन में कोई असुविधा ना हो। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अस्पताल में सभी भर्ती प्रसूता माताओं के नाम मोबाइल नंबर, आधार नंबर, समग्र आईडी, खाता नंबर आदि की जानकारी उनके प्रसव के समय ही पुष्टि कर ली जाए ताकि उन्हें जननी सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना का तुरंत भुगतान हो सके। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय में इसके लिए नोडल अधिकारी एवं कर्मचारियों को नामांकित कर व्यवस्था में सुधार लाया गया है। कलेक्टर ने कहा की जन्म एवं मृत्यु पंजीयन के मामलों में अस्पताल में भर्ती प्रसूता को शिशु जन्म के समय ही जन्म प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाए , आमजन को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने में परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए ।

कलेक्टर राजेश बाथम सहित सभी सदस्य जिले के वीरयाखेड़ी वृद्ध आश्रम पर पहुंचे। कलेक्टर ने वृद्ध आश्रम पहुंचकर व्रत माता एवं रुद्र के हाल-चाल जाने और उनसे आश्रम में मिल रही भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली, वृद्धजनों ने बताया कि यहां उन्हें कोई परेशानी नहीं है। संचालक ने बताया कि वर्तमान में वृद्ध आश्रम में आठ महिला और 11 पुरुष निवास कर रहे हैं। कलेक्टर राजेश बाथम ने जहां उपलब्ध रेड क्रॉस की एंबुलेंस का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार संबंधी व्यय का आकलन करने एवं उसके संचालन संबंधी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। रोगी कल्याण समिति की बैठक के दौरान सुशील शुक्ला , शैलेंद्र भिड़े, रवि जमुनिया,सुनील डिंडोर, कामिनी देवड़ा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …