रतलाम,
14/Oct/2023,
भास्कर लक्षकार होंगे रतलाम के नए कलेक्टर बता दे कि शुक्रवार शाम को मध्य प्रदेश शासन द्वारा खरगोन व रतलाम के कलेक्टर की न्युक्ति कर आदेश जारी किया है मध्य प्रदेश के राज्यपाल आदेशानुसार मुख्य सचिव इकबाल आदेश जारी कर वित विभाग के अपर सचिव भास्कर लक्षकार को रतलाम कलेक्टर एवं उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश के अपर आयुक्त को खरगोन कलेक्टर न्यूक्त किया ज्ञात हो कि विगत दो तीन दिन पूर्व कांग्रेस द्वारा निर्वाचन को प्रभावित करने का आरोप लगाकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिस पर चुनाव आयोग ने जबलपुर और भीडं जिले के एसपी को तत्काल हटा दिया है इस तरह रतलाम जिले के कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी वी खरगोन के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को हटा दिया गया
Bharat24x7News Online: Latest News
