रतलाम
08/Oct/2025,
कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा दीपावली के त्यौहार पर कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसके विस्फोटक अधिनियम अंतर्गत फटाका व्यापारियों एवं दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीएम आर्ची हरित, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया , तहसीलदार ऋषभ ठाकुर द्वारा बीबरोद रोड पर पोखरना एवं तितरी क्षेत्र में फटका व्यापारियों के यहां आज निरीक्षण किया गया।
रतलाम
08/Oct/2025,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किडनी संक्रमित बच्चों के उपचार के लिए संपूर्ण व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। छिंदवाड़ा जिले के 7 और बैतूल जिले के 2 बच्चों का उपचार नागपुर के चिकित्सा संस्थानों में हो रहा है मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किडनी संक्रमण से प्रभावित बच्चों का अच्छे से अच्छा उपचार हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज सहित एम्स अस्पताल,कलर्स हॉस्पिटल, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गेटवेल हॉस्पिटल में बच्चों का इलाज जारी है। कलेक्टर छिंदवाड़ा और बैतूल द्वारा बच्चों के परिवारों से सतत संपर्क रखते हुए आवश्यक सहायता दी जा रही है। भोपाल से भी बच्चों के उपचार और स्वास्थ्य लाभ की नियमित जानकारी प्राप्त की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 9 बच्चों के उपचार के लिए संपूर्ण राशि प्रभावित परिवारों को राशि उपलब्ध करवाने को कहा है।
रतलाम
08/Oct/2025,
सरकार द्वारा कफ सिरप कोल्ड्रिफ और shreesun फार्मा कंपनी द्वारा निर्मित दवाइयां प्रतिबंधित की गई है।
कलेक्टर मिशा सिंह के निर्देशानुसार ड्रग इंस्पेक्टर के साथ राजस्व अधिकारियों द्वारा मेडिकल स्टोर्स एवं निजी अस्पतालों में निरीक्षण कर कफ सिरप के स्टॉक की जांच की गई
राजस्व अधिकारी एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के साथ रतलाम शहर में एस डी एम आर्ची हरित द्वारा एवं तहसीलदार पिपलौदा द्वारा पिपलोदा में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेडिकल संचालकों को कोल्डरिफ सिरप और shreesun फार्मा की दवाइयां प्रतिबंधित होने से विक्रय न किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। मेडिकल स्टोर पर इन कंपनी की दवाइयां नहीं पाई गई।