Breaking News

“अब की बार, 400 पार” का लक्ष्य पूरा करें:- यशपाल सिंह सिसोदिया,

रतलाम,

30/jan/2024,

भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व चलाए जाने वाले गाँव चलों अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला सोमवार को रंगोली सभागृह मे हुई। इसमें प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने “अब की बार, 400 पार”का लक्ष्य पूरा करने का आव्हान् किया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अध्यक्षता करते हुए जिले की तीनों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का संकल्प व्यक्त  किया। कार्यशाला के दौरान ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, जिला महामंत्री निर्मल कटारिया एवं संगीता चारेल, अभियान के जिला संयोजक पूर्व विधायक दिलीप मकवाना, सह संयोजक बलवंत भाटी एवं कीर्ति शरण सिंह, लोकसभा विस्तारक शिवलाल पाटीदार, मंचासीन रहें कार्यशाला के आरंभ मे अतिथियों ने भाजपा के पितृपुरूषों पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया। जिला संयोजक दिलीप मकवाना ने जिले मे गांव चलो अभियान के तहत् होने वाले कार्यो पर प्रकाश डाला। लोकसभा विस्तारक शिवलाल पाटीदार ने बताया कि प्रदेश मे गाँव चलों अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, रतलाम-झाबुआ लोकसभा क्षेत्र से करने वाले है। इस अभियान मे बूथ स्तर पर कार्य कर पार्टी को मजबूत करना है। लोकसभा चुनाव की तैयारी का शंखनाद  हो चुका है। कार्यकर्ता ऐसा कार्य करें कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में प्रचंड जीत हासिल हो। मुख्य वक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि चुनाव मे कार्यकर्ताओं का उम्मीदवार कमल का फूल है। इस अभियान के तहत् हर बूथ पर पार्टी द्वारा निर्धारित करणीय कार्यो को किया जाए। जिससे “अब की बार, 400 पार” का लक्ष्य पूरा होगा। भाजपा सरकार ने गरीब कल्याण और विकास के कई कार्य किए है। अभियान के तहत् कार्यकर्ता नवाचार करें और पार्टी की अपेक्षाओं को शत प्रतिशत पूरा करें कार्यशाला मे आई.टी. सेल के जिला संयोजक निलेश राव अभियान के दौरान संगठन एप्प पर किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी। संचालन सहसंयोजक बलवंत भाटी ने किया और आभार सहसंयोजक कीर्ति शरण सिंह ने माना। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि कार्यशाला मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री एवं मंडलों मे अभियान के संयोजक एवं सहसंयोजक उपस्थित रहे।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …