रतलाम,
01/Feb/2024,
भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर श्री आर.एस. मण्डलोई की उपस्थिति में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा तथा कार्यालय अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय भी उपस्थित थे।
रतलाम,
01/Feb/2024,
राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम में भी 1 फरवरी को रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले में लाभान्वित किए गए। हितग्राहियों को स्वीकृति तथा वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों के हाथों दिए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश के मुरैना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री का उद्बोधन देखा व सुना जाएगा
रतलाम,
01/Feb/2024,
30 जनवरी महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि तथा मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा युवाओं की उपस्थिति में मदिरा पान एवं मादक पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों से अवगत करवाने हेतु प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र रतलाम पर एक कार्यशाला आयोजित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत महर्षि श्री संजय शिवशंकर दवे, प्रजापिता ब्रहाकुमारी सुश्री सीमा दीदी थे। अध्यक्षता उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने की। इस अवसर पर विश्ोष अतिथि के रुप में केंसर सोसायटी अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, पंतजलि जिला प्रमुख श्री विशाल वर्मा, म.प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र संचालक श्री राजीव जैन व अनमोल जैन उपस्थित रहे राज्य शासन के निर्णय अनुसार जिलें में 26 जनवरी से 09 फरवरी तक मध निषेध संकल्प सप्ताह मनाया जा रहा है। उसी तारतम्य में मंगलवार को मध निषेध संकल्प दिवस मनाया गया जिसमें युवाओं के साथ नशामुक्ति के लिये संवाद किया गया महर्षि श्री संजय शिवशंकर दवे ने कहा कि हर धर्म में संदेश दिया है कि व्यसन से मुक्ति ही प्रगति का मार्ग है, युवाओं को सदमार्ग पर चलकर अपना भविष्य बनाना होगा। समाज में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने एवं इसकी बुराईयों से उन्हें अवगत कराना हमारा दायित्व भी है और कर्त्तव्य भी। सुश्री सीमा दीदी ने बताया कि युवाओं को समाज के प्रति समर्पण का भाव रखना होगा और परिवार में यदि कोई नशा करता है तो उन्हे नशें की लत छुडाने के लिये आप सबको प्रेरित करना होगा श्री अशोक अग्रवाल ने कहा कि नशे के कारण कैंसर जैसे बीमारी से ग्रस्त लोग कई बार जीवन से मोह भंग के शिकार हो जाते है। नशे के विरूद्व जागरूक करके लोगों को नशा मुक्त किया जा सकता है। श्री विशाल वर्मा ने बताया कि नियमित योग प्रणायाम से नशे की बुराई से बचा जा सकता है और स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। हमें अपने जीवन के लिये अपने शरीर के लिये भी समय निकालकर प्रतिदिन योग व प्राणायाम करना चाहिए। श्री राजीव जैन ने बताया कि कौशल विकास के साथ ही युवाओं में सामाजिक दायित्वों का बोध होना भी आवश्यक है, जिससे समाजहित में कार्य किए जा सकें। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के श्री दिलीप सिसौदिया, दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र के प्रशासकीय अधिकारी श्री रवि जैन, श्री विकास वास्पत, श्री कैलाश पटेल उपस्थित रहे। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि मद्यपान शारीरिक, आर्थिक तथा नैतिक पतन का कारण है। मेरा विश्वास है कि मद्य निषेध सामाजिक उत्थान एवं मानव स्वास्थ्य के लिये अति आवश्यक हैं। मै प्रतिज्ञा लेता हॅू कि मैं आज से शराब अथवा नशीलें पदार्थो का सेवन नही करूंगा और मैं किसी को भी शराब इत्यादि नही पिलाऊंगा। मैं शराब तथा अन्य मादक पदार्थो के व्यापार द्वारा धन अर्जित नही करूंगा। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की पुण्यतिथि के अवसर पर संकल्प लेता हॅू कि मै मद्य निषेध का सदा समर्थन करूंगा तथा बापू के सपने को साकार करने में सहयोग प्रदान करूंगा। इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया गया।
रतलाम,
01/Feb/2024,
प्रदेश में श्रवण बाधित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुविधा के लिये आधारभूत कौशल कोर्स तैयार किया गया है। यह कोर्स 30 से 40 घंटे का भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र ने ऑनलाइन तैयार किया है। श्रवण बाधित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यह कोर्स प्रशिक्षण केन्द्र की वेबसाइट www.islrtc.nic.in पर, यू-ट्यूब चेनल की लिंक पर तथा क्यू-आर कोड से डाउनलोड किया जा सकता है। जिला शिक्षा, जनपद और जनशिक्षा केन्द्रों के माध्यम से सभी स्कूलों में यह कोर्स बच्चों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे उन्हें अध्ययन में सुविधा हो सके। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला परियोजना समन्वयक राज्य शिक्षा केन्द्र कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कक्षा 5 व 8 के दृष्टिबाधित छात्रों के लिये गणित विषय के स्थान पर संगीत विषय का विकल्प चयन करने का प्रावधान है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 5 एवं 8 की वार्षिक परीक्षा में तृतीय भाषा के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं। तृतीय भाषा अशासकीय शालाओं में मांग के अनुसार पंजाबी, गुजराती, उड़िया और संस्कृत है कक्षा 8 में तृतीय भाषा के रूप में पंजाबी, गुजराती और उड़िया भाषा एवं राजगढ़ व बुरहानपुर जिलों में जिलों के अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 5 में शालाओं की मांग के क्रम में अतिरिक्त भाषा के रूप में संस्कृत विषय का बच्चों को अध्ययन कराया गया है। राज्य शिक्षा केन्द्र में इन विषयों के प्रश्न पत्र डाईट स्तर पर निर्मित कराये जाने के संबंध में निर्देश दिये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि जिले में दर्ज इन विषयों के बच्चों की वास्तविक संख्या के अनुसार प्रश्न पत्रों का निर्माण पूरी गोपनीयता के साथ समय-सीमा में किया जाए। इसका उत्तरदायित्व संबंधित जिला परियोजना समन्वयक का रहेगा।
रतलाम,
01/Feb/2024,
रतलाम जिले में दस्तक अभियान का आयोजन 30 जनवरी से 28 फरवरी तक किया जा रहा है । शहर के टीआईटी रोड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और प्रकाश नगर आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील द्वारा बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु समूह के बच्चों को विटामिन ए की खुराक 6 माह के अंतराल पर पिलाई जाएगी। विटामिन ए का घोल पिलाने से बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, रतौंधी में कमी एवं नेत्र ज्योति में लाभ सहित अनेक फायदे होते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व अभियान में खून की कमी पाए गए बच्चों का पुनः फॉलोअप किया जाएगा तथा उनके स्वास्थ्य और पोषण की उचित देखभाल सुनिश्चित की जाएगी कार्यक्रम के दौरान जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, एपीएम श्रीमती हीना मकरानी, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल, डीईआईसी मैनेजर श्री मोहन कच्छावा, एमआईएस श्री नरेंद्र कच्छावा सहित नर्सिंग ऑफिसर, आशा कार्यकर्ता, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।