रतलाम,
23/Feb/2024,
घटना का विवरण – दिनांक 22.02.2024 को थाना सैलाना पर सैलाना सुनार व्यापारी दयाशिव सोनी पिता नानालाल सोनी निवासी श्रीनगर कॉलोनी रतलाम द्वारा सूचना दी गयी कि एक महिला द्वारा फोन पर दोस्ती करने के बहाने व्यापारी को सालमगढ़ प्रतापगढ में बुलाकर अपने अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर व्यापारी से 5 हजार रुपये नगद और 25 हजार रुपये एकाउंट में ट्रांसफर करवाये एवं आरोपीयो के द्वारा फोन करके व्यापारी से फिर पैसो की मांग की गयी व्यापारी की सूचना पर थाना सैलाना पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 323.294.327.34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस की कार्यवाही –
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम द्वारा घटना को संज्ञान में लेते त्वरित कार्यवाही हेतु दिशा -निर्देश दिये गये एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान एसडीओपी सैलाना महोदय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते थाना सैलाना द्वारा टीम गठित कर आरोपीगणो को पकड़ने हेतु रुपरेखा तैयार की गयी । पुलिस टीम द्वारा योजना बनाकर प्रतापगढ के दलोट से व्यापारी से पैसे वसुलने वाले एक आरोपी सुनील निनामा पिता सूरजमल निनामा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गयी।
गिरफ्तार आरोपी का नाम – सुनील निनामा पिता सूरजमल निनामा निवासी लाखिया सालमगढ प्रतापगढ राजस्थान
अन्य आरोपी– 1.कमजी निवासी उमरिया गंटाली प्रतापगढ
2.राधा निवासी शिवना सामगढ प्रतागढ व अन्य 01
सराहनीय भुमिका– उनि पंकज राजपूत , उनि आर पी सारास्वत , प्र.आर. अनिरुद्ध , आर. फकीरचंद सौलंकी , आर. प्रदीप दामा , सै. दशरथ अटोरिया