जिला प्रशासन के त्वरित प्रयास से 80 मजदूर सकुशल आए अपने घर,

बिलासपुर छत्तीसगढ़, 

28/Feb/2024,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट संभाग,

सक्त्ती / जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्राभांठा सरपंच के द्वारा कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा को आवेदन प्रस्तुत किया गया कि उनके गांव के लगभग 19 परिवारों में से करीब 80 मजदूर महिला पुरुष एवम् बच्चे ईट भट्ठा में काम करने के लिए पिठूरिया, रांची (झारखंड) गए हैं, जिसे ईट भट्ठा के ठेकेदार के द्वारा वहां पर प्रताड़ित किया जा रहा है तथा वापस आने नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों के द्वारा सरपंच को मदद हेतु एक आवेदन भेजा गया है जिसमें मजदूरों ने अपनी समस्या को ग्राम सरपंच को अवगत कराते हुए वापस लाने जिला प्रशासन से गुहार लगाई, जिस पर जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा तत्काल रांची के स्थानीय पुलिस अधीक्षक से बात कर मजदूरों को छुड़ाने के लिए प्रयास करने कहा गया, जिस पर तत्काल 15 मिनट के भीतर स्थानीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीम भेजकर मजदूरों को वापस भेजने का प्रबंध किया गया। 80 मजदूर दिनांक 24.02.2024 को ट्रेन में बैठकर 25.02.24 को सकुशल अपने गृह जिला सक्ती पहुंच गए हैं। आज दिनांक 27.02.24 को मजदूर अपने परिवार सहित ग्राम पंचायत के सरपंच तथा अन्य लोगों के साथ कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर उन्हें अपना धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …