रतलाम,
06/May/2024,
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद शुक्ला रविवार को रतलाम जिले के भ्रमण पर आए। अपने भ्रमण में शुक्ल ने जिले के सैलाना तथा जावरा में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतदान दलों के ट्रेनिंग सेंटर का भ्रमण करके जायजा लिया, आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने ट्रेनिंग ले रहे मतदान कर्मियों की जानकारी भी प्राप्त की तथा उनके संशय को दूर किया। इस दौरान सैलाना एसडीएम मनीष जैन एवं मास्टर ट्रेनर सुरेश कटारिया उपस्थित थे।