Breaking News

एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने ली मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक

रतलाम,

10/Sep/2024, 

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा मेडिकल कॉलेज की समीक्षा बैठक ली गई। इसमें वहां की व्यवस्थाओं एवं विकास कार्यों के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इस संबंध में भी निर्देशित किया। बैठक में रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी एवं हेमंत राहोरी, डीन डॉ. अनीता मूथा, विभागाध्यक्ष डॉ. ऋषेंद्र सिंह सिसोदिया, डॉ. शैलेंद्र डाबर, डॉ. आशीष मौर्य, डॉ. नितिन कराडिया, डॉ. गौरव चित्तौड़ा उपस्थित रहे मंत्री  काश्यप द्वारा डीन डॉ. मूथा के साथ सभी विभागाध्यक्षों से उनके विभागों से जुड़ी जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त यहां चल रहे निर्माण कार्यों के साथ विकास से जुड़े अन्य कार्यों एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री काश्यप ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में उपचार के सारे प्रबंध रखने पर बल दिया।

 

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …