मंदसौर,
01/Nov/2024,
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट,
मल्हारगढ़ समीपस्थ ग्राम पिपल्या विशन्या में आज भारत के प्रथम ग्रहमंत्री, एकता के सुत्रधार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती पाटीदार समाज द्वारा अम्बे पाटीदार धर्मशाला पिपल्या विशनिया में बड़ी धुम धाम से मनाई गई। सर्वप्रथम सभी समाज जन द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प गुलाल दिपक अर्पित कर, अगरबत्ती लगाई गई। एकता के सुत्र धार सरदार वल्लभ भाई पटेल आपने अपने अंतिम समय में भी देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया। आपके द्वारा देश के एकीकरण के लिए किए गए योगदानों ने हमारे देश का एक अलग ही नक्शा विश्व के मानचित्र पर दृष्टिगोचर किया। इसी वजह से आज 31 अक्टूबर सरदार पटेल जी की जयंती पर ही राष्ट्रीय एकता दिवस भी मनाया जाता है। इस अवसर पर जय अम्बे पाटीदार धर्मशाला में समाज के कई वरिष्ठ जन उपस्थित थे जिसमें पाटीदार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष वर्दी चंद जी पाटीदार, मोतीलाल जी पाटीदार (पटेल साहब), मुख्य अतिथि जिला मंदसौर पाटीदार समाज सह सचिव बाबूलाल डाका पाटीदार, पाटीदार समाज तहसील अध्यक्ष कमलेश पाटीदार, समाज के वरिष्ठ रामलाल जी डाका, कंवरलाल जी पाटीदार (नेता जी), रामनारायण जी पाटीदार, बद्री लाल जी पाटीदार, रोडमल जी डाका, मांगीलाल जी डाका, कंवरलाल जी भाला, बद्री लाल जी डाका, नंदलाल जी पाटीदार, पृथ्वीराज जी पाटीदार , प्रवीण जी पाटीदार, राधेश्याम जी पाटीदार, रामनिवास जी (पटेल साहब), रमेश चंद्र जी पाटीदार, दिनेश जी पाटीदार, मुकेश जी पाटीदार कोषाध्यक्ष पाटीदार धर्मशाला, नंदकिशोर डाका सचिव पाटीदार धर्मशाला, मोतीलाल जगदीश जी पाटीदार, एडवोकेट श्याम लाल जी पाटीदार, शालिग्राम जी भाला पाटीदार, भागीरथ जी पाटीदार, नंदलाल जी भाला, मांगीलाल जी पाटीदार, भंवर लाल जी पाटीदार, कन्हैया लाल जी डाका, सुनील पाटीदार, विनोद पाटीदार, मनीष पाटीदार, दीपक पाटीदार, संदीप पाटीदार, मोतीलाल पाटीदार, जिला सदस्य बलवंत पाटीदार, रतनलाल पाटीदार, हर्ष पाटीदार, राहुल पाटीदार , रोहन पाटीदार, गुणवनत जी पाटीदार, नवदीप डाका, सचिन डाका, विनोद जी पाटीदार, धर्मेंद्र डाका, राजेंद्र जी पाटीदार, रमेश जी भाला, कन्हैयालाल पाटीदार, रवि जी पाटीदार, अनूप पाटीदार, परमानंद जी भाला, प्रकाश जी पाटीदार, किशोर जी पाटीदार, राकेश जी पाटीदार, कोमल जी भाला, किशोर जी पाटीदार, दुर्गेश जी पाटीदार, जगदीश जी पाटीदार, गोपाल जी पाटीदार, दशरथ जी डाका, सत्यनारायण पाटीदार, कैलाश जी भाला, दौलत जी पाटीदार, शिवलाल जी पाटीदार, सुंदरलाल जी पाटीदार, सत्यनारायण जी पाटीदार, परमानंद जी पाटीदार, द्वारकी लाल जी भाला पाटीदार, दीपक जी पाटीदार, निर्मल जी भाला, सुनील जी पाटीदार, रामचंद्र जी डाका, धर्मेंद्र जी डाका, जितेंद्र जी डाका, हीरालाल जी भाला, रमेश जी भाला, वल्लभ जी डाका, पवन जी डाका आदि समाज जन उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया ने दी।