रतलाम,
11/Jan/2023,
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ बुधवार को नेहरू स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल ने की। निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा अतिथि रही। महापौर श्री पटेल ने ध्वज वंदन कर खेल चेतना मेला के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की। इसके बाद अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाए। समारोह के दौरान क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा एवं खेल चेतना मेला आयोजित समिति सचिव मुकेश जैन मंचासीन रहे। शुभारंभ समारोह से पूर्व शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से खेल चेतना मेला रैली को महापौर एवं अन्य अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्कूली बच्चों की यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। यहां मार्च पास्ट को महापौर प्रहलाद पटेल सहित अन्य अतिथियों ने सलामी दी। रैली में आकर्षण का केंद्र ज्योति कॉन्वेंट स्कूल द्वारा प्रभु श्रीराम का रथ रहा, जिस पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की वेशभूषा में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। रैली के आगे बैंड चल रहा था। उसके बाद अश्व पर ध्वज थाम खिलाड़ी नजर आए। उनके पीछे विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी स्कूली बैंड के साथ चलते नजर आए। शुभारंभ समारोह के आरंभ में अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा एवं खेल चेतना मेला एवं आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि खेल चेतना मेला कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा 24 वर्ष पहले शुरू किया गया था। आज उनके परिवार में शोक होने से हमारे बीच में नहीं है, उनकी कमी खल रही है। खेल चेतना मेला की शुरूआत करने का एक ही उद्देश्य है कि बच्चे खेल के माध्यम से स्वस्थ रहे। वह अपने भविष्य को बेहतर बनाए। अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने खेल चेतना मेला के शुभारंभ के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाओं को तराशने का यह काम अभूतपूर्व है। बीते 24 वर्षों से यह लगातार जारी है। उसके लिए पूरे फाउंडेशन को शुभकामनाएं देती हूं। खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल जागृति के लिए विराट स्वरूप में खेल मेला का आयोजन होता आ रहा है। यहां खेलने वाले कई विद्यार्थियों ने देश और प्रदेश में शहर का नाम रोशन किया है। मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एवं श्रीमती नीता काश्यप के प्रयासों से छोटे से पौधे के रूप में अंकुरित हुआ था, जो आज वट वृक्ष बन गया है। सभी बच्चे खेल भावना से खेले और अपना व विद्यालय का नाम रोशन करें, सभी को शुभकामनाएं। इसके पूर्व स्वागत भाषण क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया ने दिया। आभार प्रदर्शन आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन ने किया। श्री जैन ने कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यह आयोजन कर रहे है। 9 जनवरी से शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर शुरू हो चुकी है। 18 खेलों में 7 हजार से अधिक बच्चे सहभागिता कर रहे है। इसका सपना हमारी प्रणेता श्रीमती नीता काश्यप एवं कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा 1999 में देखा गया था कि शहर का हर बच्चा मैदान पर आना चाहिए, उसी को साकार करने में हमे जिन सभी के द्वारा मदद मिली उन सभी का चेतन्य काश्यप फाउंडेशन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर सभी का आभार व्यक्त करता हूं। शुभारंभ समारोह से पूर्व शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकली खेल चेतना मेला रैली के शुभारंभ अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल के साथ क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, अशोक जैन लाला, गोविंद काकानी, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, एमआईसी सदस्य भगत सिंह भदोरिया, रामू डाबी आदि उपस्थित रहे।
रतलाम,
11/Jan/2023,
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न खेल मैदानों पर निर्णायक मुकाबले हुए। नेहरू स्टेडियम में आयोजित कुश्ती के रोमांचक मुकाबलों में नन्हे पहलवानों को बड़े दाव लगाते देख हर कोई दंग रह गया। वहीं अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर निर्णायक मुकाबलों में जीत दर्ज की। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वार पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाते ही नन्हे खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे और वे खुशी से झूम उठे।
शूटिंग के मुकाबलों में चैंपियन ऑफ चैंपियन पिस्टल में नैवेद्य राय और राइफल में रणवीर मेव रहे। वहीं कक्षा 3 से 5 में बालक वर्ग ओपन साईट राइफल में अयांश सोनी प्रथम रहे। पिस्टल में अद्वित पोरवाल प्रथम, श्रैयम जैन द्वितीय एवं अद्विक गौर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में जियाना ठक्कर प्रथम एवं आरिमा खान द्वितीय रही। कक्षा 6 से 9 बालक वर्ग में प्रथम मालव चौपड़ा, द्वितीय मनन व्यास एवं तृतीय स्थान पराक्रम सिंह शक्तावत ने हासिल किया। अन्य मुकाबले में प्रथम रणवीर मेव, द्वितीय वेदिक टांक एवं तृतीय स्थान पर युध्रुव प्रताप सिंह रहे। पिस्टल में सनाया ठक्कर विजेता रही। बालक वर्ग में प्रियांश भाटी प्रथम, वीरभद्र द्वितीय एवं अर्थ वीर सिंह तृतीय रहे। कक्षा 10 से 12 में रेहान अब्बासी प्रथम रहे। बालिका वर्ग में प्रिंसी कटारिया प्रथम एवं निहारिका राठौड़ द्वितीय रही। इसी प्रकार बालक वर्ग में प्रथम आरिश खान, द्वितीय हर्षवर्धन सिंह एवं तृतीय स्थान पर ध्रुव राज सिंह रहे। पिस्टल में नैवेद्य राय विजेता रहे। बैडमिंटन के मुकाबलों में बालक सीनियर वर्ग में सेंट स्टीफन्स ने नाहर कान्वेंट को, जैन पब्लिक स्कूल ने निर्मला कान्वेंट स्कूल को, सेंट स्टीफन्स ने बोधी इंटरनेशनल को, निर्मला कान्वेंट ने गुरु तेग बहादुर को एवं सेंट स्टीफन्स ने ज्योति कान्वेंट स्कूल को हराया। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में एलिट ग्लोबल ने नाहर कान्वेंट, सेंट जोसेफ कान्वेंट ने रेलवे स्कूल एवं सेंट जोसेफ कान्वेंट ने एक अन्य मुकाबले में गुरु तेग बहादूर को हराया। सेमीफाइनल मुकाबलों में बालक जूनियर वर्ग में गुरु तेग बहादुर स्कूल एवं सेंट स्टीफन्स स्कूल विजेता रहे। वहीं सीनियर वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल एवं एलिट ग्लोबल स्कूल विजेता रहे। टेबल टेनिस के निर्णायक मुकाबलों में बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल विजेता एवं न्यू तैय्यबी उप विजेता रहा। बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल विजेता एवं गुरु तेग बहादुर एकेडमी उप विजेता रहा।