Breaking News

रतलाम पुलिस द्वारा कांबिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों व असमाजिक तत्वों के विरुद्ध की प्रभावी कार्यवाही, सोना व्यापारी का सोना लेकर फऱार आऱोपी को थाना माणकचौक पुलिस ने पकड़ा,

रतलाम,

19/Dec/2024,

जिले में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक महोदय पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार की अगुवाई में, रतलाम जिले के सभी अनुभागों में सीएसपी/ एसडीओपी के नेतृत्व में, दिनांक 18–19 दिसंबर की दरमियानी रात से सुबह तक रतलाम जिले के सभी अनुभागों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सीएसपी रतलाम श्री सत्येंद्र घनघोरिया , सीएसपी जावरा दुर्गेश आमों, एसडीओपी जावरा शक्ति सिंह चौहान, एसडीओपी रतलाम किशोर पाटनवाला, एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल, एसडीओपी आलोट मति शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में संबंधित थाना प्रभारी एवं थाने के पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर गुंडे बदमाशों, वारंटियों, असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान संबंधित सीएसपी/एसडीओपी द्वारा बल की ब्रीफिंग कर कॉम्बिंग गस्त हेतु रवाना किया गया। जिले भर की कार्यवाही में असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित लंबे समय से फरार- 25 स्थाई वारंटियों, 110-गिरफ्तारी वारंट तामील करवाए गए। पुलिस टीम द्वारा 170 से अधिक हिस्ट्री शीटर, गुंडा बदमाशों को चेक किया गया। इस दौरान पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं। रतलाम पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

रतलाम,

19/Dec/2024,

दिनांक 13.12.24 फऱीयादी गणेश सोनी पिता गिरीराज सोनी निवासी भगतपुरी रतलाम ने थाना आकर रिपोर्ट किया की मेरी दुकान सोने के जवेर बनाने वाला कारीगर कृष्णकांत पिता प्रेमकुमार धनगर निवासी ग्राम रेपुरा जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश का दिनांक 16.11.24 को मेरे द्वारा रंजन कर की दुकान पर देने हेतु दी गयी एक सोने की चेन रोल लेकर भाग गया है । फऱीयादी की रिपोर्ट पर थाना माणक चौक रतलाम के अपराध क्रमांक 669/24 धारा 316 (2)भा.न्या.सं. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाही का विवरण– घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा फऱार आऱोपी की गिरफ्तारी व सोना बारामद करने के लिये टीम गठित की गई। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कृष्णकांत उर्फ शशीकांत पिता प्रेम कुमार जाती धनगर निवासी ग्राम रेपुरा तह. व जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश को सायबर सेल की मदद ग्राम रेपुरा पकडा गया। जिसे पुछताछ हेतु थाने लेकर आये थाने पर पुछताछ के दौरान आरोपी को अपराध में गिरफ्तार किया गया एवं मेमो लिया गया। आऱोपी द्वारा बताया की मैने सोने की चेन रोल को रंजन कर की दुकान वाली बिल्डींग के तल घऱ में धनजी भाई के नौहरे रतलाम में ही पत्थरों की आड़ में चुपा कर रखना बताया। आऱोपी के बताए अनुसार उसके पास से एक सोने की चेन रोल वजन 77 ग्राम 320 मिली ग्राम कीमती 5 लाख 77 हजार रूपये की जप्त की गयी है।

गिरफ्तार आरोपी :-
1. कृष्णकांत उर्फ शशीकांत पिता प्रेम कुमार जाती धनगर निवासी ग्राम रेपुरा तह. व जिला फिरोजाबाद उतरप्रदेश

सराहनीय भूमिका – कार्य.निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह गाडरीया (थाना प्रभारी माणक चौक रतलाम), उनि प्रवीण वास्कले उनि राजा तिवारी (सायबर सेल प्रभारी), कार्य.स.उनि.बसील गणावा, कार्य.प्रआर 247 अमित त्यागी, कार्य.प्र.आऱ.665 सुधीर राठौर, कार्य.प्रआर 416 दिलीपसिह रावत, आर 532 संजय सोनावा, आर.68 चन्दर मार्को चीता पार्टी आऱ.मुकेश गणावा, आर संजय राठौर, आर रणवीरसिह भदोरिया, सीसीटीनएन आऱ.महेन्द्रसिंह आर. विरेन्द्र थाना माणक चौक रतलाम एवं सायबर सेल से प्र.आर हिम्मत सिंह ,आर.विपुल भावसार,आर. मयंक व्यास, आर राहुल सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भूमिका रही।

 

Check Also

एमबीबीएस के बाद मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ के डिप्लोमा करने की सुविधा उपलब्ध, ई-उपार्जन पोर्टल पर तुअर फसल का उपार्जन के लिए पंजीयन 20 अप्रैल तक, ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना,

🔊 Listen to this रतलाम, 13/Apr/2025 जिला चिकित्सालय रतलाम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई …