रतलाम पुलिस की पहल पर शहर के 06 कोचिंग संस्थानों में कुल 12 कैमरे लगाए, 02 संस्थानों में लगाने की प्रक्रिया जारी
रतलाम
4/May/2024
रतलाम ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे एवं रतलाम शहर एसडीएम संजीव पाण्डे द्वारा शहर के सभी कोचिंग संचालकों की बैठक ली गई थी। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कोचिंग संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए थे। इसी दौरान रतलाम पुलिस की पहल पर कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी कोचिंग संचालकों को कोचिंग सेंटर पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने के लिए समझाईश दी गई थी। जिसके परिपालन में शहर में स्थित 6 कोचिंग संस्थान संचालकों द्वारा कोचिंग परिसर में 2–2 कैमरे लगवाए जा चुके है। आपको बतादे की श्र्यास कोचिंग संस्थान, सिलावटो का व्यास थाना मानक चौक रतलाम, DIPS कोचिंग सेंटर, धनजी भाई का नोहरा थाना मानक चौक रतलाम, अभ्यास कोचिंग संस्थान, शास्त्री नगर थाना स्टेशन रोड रतलाम, प्रजापति इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर थाना स्टेशन रोड रतलाम, सफल अकादमी साक्षी पेट्रोल पंप थाना आइए रतलाम, नीटोलॉजी कोचिंग संस्थान 80 फीट रोड थाना आइए रतलाम के साथ ही 6 कोचिंग संस्थानों में प्रत्येक में 2–2 कैमरे कुल 12 कैमरे लगाए जा चुके है। तथा 2 कोचिंग संचालकों जिसमें एवेंजर कोचिंग संस्थान, स्टेशन रोड थाना स्टेशन रोड व पैसिफिक कोचिंग संस्थान, न्यू रोड थाना स्टेशन रोड द्वारा कैमरा लगवाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। रतलाम पुलिस द्वारा बैठक में उपस्थित अन्य कोचिंग संचालक जिनके द्वारा कैमरे लगाए जाने की प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं की गई है। उन कोचिंग संस्थानों पर पुलिस द्वारा चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।