Breaking News

सैलाना कृषि उपजो के नीलामी का कार्य प्रारंभ हुआ शुभ मुहूर्त में 

सैलाना कृषि उपजो के नीलामी का कार्य प्रारंभ हुआ शुभ मुहूर्त में 

रतलाम

4/Nov/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के सैलाना नगर की कृषि उपज मंडी सैलाना में दिपावली अवकाश के बाद सोमवार को  निलामी का कार्य विधिविधान के साथ शुभ मुहूर्त में किया गया। मंडी के भार साधक अधिकारी मनीष जैन और व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया द्वारा मंडी परिसर स्थित सगज बाउजी मंदिर में पूजा कर आरती की गई। जिसके बाद प्रसादी के वितरण करने के पश्चात नीलामी कार्य प्रारंभ किया गया। नीलामी के लिए कृषि उपज लेकर आए कृषकों का स्वागत एवं सम्मान करने के बाद कृषि उपज की नीलामी की गई। जिसमे राधाकुआं निवासी भूरालाल द्वारा लाई गई सोयाबीन की नीलामी की गई। जो मुहूर्त भाव 7101 रुपए प्रति क्विंटल बिका,जिसे टाटा ट्रेडर्स ने खरीदा। कृषक दित्या निवासी बंजला का कपास 11511 रुपए बिका, जिसे नवरत्न ट्रेडर्स ने खरीदा। धामनोद निवासी कृषक मांगीलाल का गेहूं 4351 के भाव नीलम हुआ, जिसे पुष्कर लाल दिनेश कुमार ने खरीदा। पंचेड निवासी विनोद द्वारा लाई गई मेथी 7171 रुपए के भाव बिकी, जिसे फर्म ज्ञानमल श्रेणिक मल ने खरीदा। तो लहसुन 26001 के भाव बिकी। जो कृषक मोहम्मद हुसैन निवासी डेलनपुर की थी, जिसे मिताली ट्रेडर्स ने खरीदा। वही प्याज 6565 रुपए के भाव नीलम हुआ, जो मचून निवासी कृषक विजय की थी, जिसे प्रियेश ट्रेडर्स ने खरीदा। व्यापारी एसोसिएशन के सचिव पंकज सियार ने बताया कि प्रतिवर्ष इसी तरह दीवाली के बाद शुभ मुहूर्त में मंदिर में आरती के बाद नीलामी कार्य किया जाता है। इसी दौरान उपाध्यक्ष नवदीप मेहता, कोषाध्यक्ष आकाश चंडालिया, एसोसिएशन के प्रदीप चंडालिया, सुरेश पाटीदार, मनोज चंडालिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी तुलावटी किसान मौजूद थे। मंडी प्रशासन की ओर से मंडी इंस्पेक्टर विश्वाश जॉनमं,डी प्रांगण प्रभारी जितेंद्र डाबीरा, केश सिंगाड़, अभय लालवानी सहित मंडी कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

एमबीबीएस के बाद मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर अब जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ के डिप्लोमा करने की सुविधा उपलब्ध, ई-उपार्जन पोर्टल पर तुअर फसल का उपार्जन के लिए पंजीयन 20 अप्रैल तक, ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना,

🔊 Listen to this रतलाम, 13/Apr/2025 जिला चिकित्सालय रतलाम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई …