Breaking News

भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन समारोह पर लगाए केसरिया छापे

भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन समारोह पर लगाए केसरिया छापे

रतलाम

4/sept/2024

रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय 

रतलाम जिले के सैलाना नगर में जैन श्वेताम्बर संघ व स्थानकवासी जैन संघ में भगवान महावीर स्वामी का जन्म वचन धूमधाम से मनाया गया। प.पू. अमित अनन्त शिशु शुद्धिप्रसन्ना श्री जी म.सा ने कहा कि पार्वाधिराज पर्व पर्युषण के पांचवें दिन महावीर प्रभु का माता त्रिशला के गर्भ में आना व माता के द्वारा चउदस महा स्वप्नो का दर्शन। स्वप्न शास्त्र में कुल 72 स्वप्नों का वर्णन बताया गया है। जिसमें 30 स्वप्न महाप्रभावशाली होते हैं और उसमें भी 14 स्वप्न तीर्थंकर और चक्रवर्ती की माता देखती हैं। ऐसे सप्नों का विशेष प्रभाव होता है। स्वप्न रात को देखने के बाद यदि वो शुभ हो तो जागकर प्रभु ध्यान करना चाहिए, और अशुभ हो तो पुनः सो जाना चाहिए। प्रभु जब गर्भ में आते हैं तो सभी जगह आनंद उल्लास रहता है। प्रभु निर्विकार थे। सभी को सही दिशा दर्शन दिया पैसे से चश्मा, पुण्य से आंखें और धर्म से निर्विकार दृष्टि मिलती है। उछल लो कुदलो को जब तक जोर है नसों में लेकिन याद रख लो इस तन की राख उड़ेगी गलियों में। प्रभु का जन्म महोत्सव बनाना वास्तव में अपने हृदय में प्रभु का जन्म करना है। प्रभु को अपने हृदय सिंहासन पर स्थापित करना है। प्रभु शुद्ध हृदय में विराजित होते हैं। हृदय को साफ रखना यही प्रभु प्राप्ति का वर्णन है। प्रभु वीर है पालने का लाभ रतनलाल जी चंडालिया परिवार ने लिया। जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ द्वारा श्री मुनिसुव्रत स्वामी छोटा जैन मंदिर में 14 सपनाजी को उतारने,अष्ट मंगल,भगवान को पालना झुलाने तथा सांध्य आरती,दोनों मंदिर की ध्वजा,सभी तपस्वियों के समान्न की बोली एक लाख से उपर मन की बोली अलग अलग श्रावको द्वारा लेकर धर्मलाभ लिया गया। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मन्दिर में भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात छोटा जैन मंदिर से बड़ा जैन मंदिर वरगोडा निकाला गया। छोटा जैन मंदिर व बड़ा जैन मंदिर में भगवान की आकर्षक अंगरचना बनाई गई। आयोजन के पश्चात स्वामी वात्सल्य रखा। इधर श्री वर्धमान स्थानक वासी संघ में स्वाध्याय भवन में तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी का जन्म वाचन किया गया।स्थानक व मंदिर के दोनों आयोजनों के पश्चात श्रावकों को केशरिया छापे लगाकर जन्म वाचन की खुशियां मनाई गई।

 

Check Also

ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो व रतलाम जिले की जनता से आग्रह है की हर घर तिरंगा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक लगाना अनिवार्य है और 79वा स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

🔊 Listen to this ग्राम पंचायत उमर थना की और से पुरे देश प्रदेश वासियो …