Breaking News

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर विधायक भी पहुंचे आदिवासी सांस्कृतिक वेशभूषा में देखिए पूरी खबर,

सक्त्ती छ.ग.

10/Aug/2023,

धीरज कुमार महंत ब्लॉक रिपोर्ट,

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिला स्तरीय सक्त्ती,विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नवगठित सक्त्ती जिले के सामुदायिक भवन में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम में विविध आयोजन तथा विभिन्न हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण किया गया। जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में कलेक्टर, विधायक सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और आदिवासीजन आदिवासी सांस्कृतिक वेशभूषा में पहुंचे। इसके साथ ही इस अवसर पर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलारीखुर्द तथा प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास सक्त्ती की छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ राजगीत के गायन तथा आदिवासी महापुरुषों को फूल और माला अर्पित कर की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव ने समस्त जिलेवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में आदिवासी महापुरुषों का विशेष योगदान रहा है और आज पूरा देश, प्रदेश और विश्व, आदिवासी दिवस के दिन को त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने संस्कृति और परंपरा को कभी भी भूलना नहीं चाहिए। इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे सभी आदिवासी नागरिकों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन नवगठित सक्ती जिले के लिए एक ऐतिहासिक दिन के रूप में है। क्योंकि आज जिले में विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर इतनी बड़ी संख्या में आज आदिवासीजन और जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित होकर इस दिन को उत्सव के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक वेशभूषा और आदिवासी सांस्कृतिक वेशभूषा प्रदेश की पहचान है। हमें अपनी संस्कृति को आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। कलेक्टर ने सभी आदिवासीजनो से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए बेहतर कार्य करने कहा। इसी प्रकार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति का उपासक है। जल, जंगल, जमीन की चिंता करने वाला और उसकी रक्षा करने वाले ऐसे समाज को मैं नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि कुछ अच्छा कार्य करता है तो इससे पूरा समाज गौरवान्वित होता है। इसलिए हर व्यक्ति को बेहतर कार्य करने का प्रयास जरूर करना चाहिए।सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग सक्ती से मिली जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन अधिकार पत्र का वितरण, वन अधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों को अभिसरण मद अंतर्गत भूमि समतलीकरण की स्वीकृति का वितरण, कृषि विभाग के तहत स्प्रिंकलर का वितरण, उद्यान विभाग अंतर्गत मुनगा, पपीता, कटहल के पौधों का वितरण, मत्स्य विभाग अंतर्गत जाल का वितरण, खेल पुरस्कार वितरण, नगर पालिका द्वारा बर्तन वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जांजगीर चांपा यनीता यशवंत चंद्रा, गीता देवांगन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सक्त्ती सुषमा जयसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत सक्त्ती राजेश राठौर, अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा लखेश्वरी देवा लहरे, अध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा पत्रिका दयाल सोनी, अध्यक्ष नगर पंचायत डभरा प्रीतम अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य राम बाई सिदार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय सिंह सहित आदिवासी समाज के विभिन्न सदस्य, विभिन्न गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र छात्राए, ग्रामीणजन और भारी संख्या में आदिवासीजन उपस्थित थे

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …