Breaking News

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने गणेश पांडालों में पहुंचकर की महाआरती,

रतलाम,

17/Sep/2024,
गणेश उत्सव के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने शहर के विभिन्न गणेश पांडालों में पहुंचकर महाआरती की। इस अवसर पर संस्था एवं समितियों द्वारा मंत्री श्री काश्यप का स्वागत-अभिनंदन किया गया मंत्री श्री काश्यप द्वारा राम मंदिर पर श्री विश्व मंगल गणेश उत्सव समिति, विनोबा नगर में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, कस्तूरबा नगर में रिद्धी-सिद्धी गणेश उत्सव समिति, काटजू नगर, जवाहर नगर विनायक ग्रुप एवं इंद्रलोक नगर में श्री दाऊजी धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित महाआरती में शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, विनोद यादव, महामंत्री धर्मेंद्रसिंह देवड़ा, लोकेश जायसवाल, राकेश परमार, तेजसिंह हाड़ा, पार्षद शक्तिसिंह राठौर, प्रहलाद राठौड, संजय पांडे, विवेक शर्मा, बबलू नागर, धीरज व्यास, प्रकाश बंशीवाल, प्रवीण सोनी, करण वशिष्ठ,  सरोज चौधरी, सुरेंद्र उपाध्याय, जतिन उपाध्याय, जुबिन जैन, कृष्णा डिंडोर, जयेश जाजोरिया, संदीप मौर्य सहित समिति सदस्य एवं क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहे।

Check Also

ताल में खाद की दुकान पर औचक निरीक्षण, लाइसेंस निलंबित होगा,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में किसानों को निर्धारित …