सक्त्ती (छ, ग.)
27/July/2023
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिला क्षेत्र के थाना डभरा में मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम चुरतेला कौड़िया के पास (1)आरोपी शंकर प्रसाद महिलांगे साकिन कौडिया( 2)आरोपी दिलीप लहरे साकिन कौडिया थाना डभरा जिला सक्त्ती द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री करने के लिए लेजा रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को अवगत कराकर अवैध शराब पर त्वरीत कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से अवैध कच्ची महुआ शराब 70 लीटर जिसकी कीमत 7000रु, को अपने मोटर साइकल हिरो पैशन प्रो जो कि लाल रंग गाड़ी नंबर C,G, 13 J,0613 मे परिवहन करते हुए पकड़ा गया आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कड़ी पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपी शंकर प्रसाद महिलांगे और दिलीप लहरे को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है