Breaking News

शाला धमनी में आन बान शान से लहराया तिरंगा स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई मनमोहक प्रस्तुति

सक्त्ती (छ.ग.)

17/Aug/2023,

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट

जैजैपुर विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमनी में 77वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी सादगी और देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विदित है कि इसी तारतम्य में जिला सक्त्ती विकास खंड जैजैपुर में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमनी में भी मनाया गया जिसमे कार्यक्रम के अतिथि द्वारा विश्व रत्न बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर ,शिक्षा की देवी भारत के प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले ,जवाहर लाल नेहरू,महात्मा गांधी, भारत माता, सरस्वती माता,पर श्रीफल,अगरबत्ती जलाकर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान “जन गन,मन अधिनायक जय हे ” संगीत के माध्यम से कुंजराम कश्यप द्वारा प्रस्तु किए ।तत्पश्चात प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला धमनी के सभी बच्चो ने प्रभात फेरी में पूरे ग्राम में शामिल हुए प्रभात फेरी का संचालन प्रभारी प्रधान पाठक जगजीवन जांगड़े के नेतृत्व में किया गया ।
सभी अतिथियों का बेच लगाकर ,पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया ।उसके बाद
पार्वती साहू शाला नायिका छत्तीसगढ़ महतारी,मोनिका भारत माता,नम्रता सरस्वती माता, कुनाल डा भीमराव अम्बेडकर,छात्र दमन महात्मा गांधी,एलिशा ,लेखा,खुशी तिरंगा झंडा की रंगो में वेशभूषा पहनकर झांकियां प्रस्तुत किए।
प्रभात फेरी में रिद्धि खुराना कक्षा 8 वी माईक संचालन करते हुए बाक्स से पूरे आवाजों के साथ नारेबाजी, गीत से पूरे ग्राम गूंज उठा सभी ने सराहनीय किए
इस अवसर पर बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार” शिक्षक जगजीवन जांगड़े के द्वारा गीत प्रस्तुत किए, कुंजराम कश्यप प्रधान पाठक ,शिव दास महंत हारमोनियम व तबला के माध्यम सरस्वती वंदना प्रस्तुत किए पार्वती एंड ग्रुप ने सुनो गौर से दुनिया वाले अरपा पैरी के धार,सुवानृत्य,राउत नृत्य,पंथी, दिव्या,दीपिका द्वारा तथा जलवा जलवा सानिया ,तेरे मिट्टी में मिल जावा एलिसा,मणिकर्णिका की शानदार नृत्य मोनिका एवम उनके साथियों के द्वारा शानदार ऐतिहासिक कार्यक्रम दिए सभी अतिथियों व ग्राम के आए हुए नागरिक गण तालियों की मधुर आवाज़ के साथ बच्चो का लगातार उत्साह वर्धन करते रहे।
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय धमनी के शिक्षक जगजीवन जांगड़े द्वारा स्वयं के व्यय से सभी बच्चो को खाने की थाली अतिथियों के द्वारा वितरण कराया गया उद्बोधन में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि खेमराज खटर्जी विशिष्ट अतिथि एसएमसी के अध्यक्ष मदुसूदन साहू ,वकील साहब सुरेंद्र खटर्जी,पवन मानिक पूरी अध्यक्ष आदि अतिथियों के द्वारा बच्चो के शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद सभी विधाओं में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दिए तथा हमारे देश को आजादी दिलाने वाले उन महान विभूतियों को याद किए जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाने में अपनी शहादत दिए ।कार्यक्रम के सफल संचालन शिक्षक जगजीवन जांगड़े के द्वारा किया गया
सभी अतिथियों ने विद्यालय के सभी शिक्षको का धन्यवाद ज्ञापित किए इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक कुंजराम कश्यप ,जगजीवन प्रसाद जांगड़े ,मनीष दास बैरागी,संजय कुमार तांजय, हेरोद कुमार भारद्वाज, उषा धीरहे,डोलमती पटेल,भामिनि सिदार,सुनीता कश्यप , हेमचरण मधुकर सफाई कर्मी, रिक्शन कोयल आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन व कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा प्रभारी प्रधान पाठक जगजीवन जांगड़े के द्वारा किया गया।

Check Also

हनुमान जन्मोत्सव नृत्य नाटिका को नागरिकों ने देखा व सराहा, महापौर प्रहलाद पटेल ने किया आरोग्य हिन्द व्यायाम शाला अखाड़े स्वागत व सम्मान,

🔊 Listen to this रतलाम, 14/Apr/2025 नगर निगम द्वारा 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित …