Breaking News

भाजपा में भी बगावत का बिगुल देखिए पुरी खबर,

आलोट, 

26/Oct/2023,

दुर्गा शंकर पहाड़िया ब्यूरो रिपोर्ट आलोट, 

आलोट कांग्रेस के बाद अब भाजपा में प्रत्याशी घोषित होने के बाद ही कार्यकर्ताओं में विरोध शुरू कर दिया है कार्यकर्ताओं द्वारा राम सिंह दरबार प्रांगण में बुधवार को एक बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया गया कि समय रहते पार्टी अभी भी स्थानीय उम्मीदवार  को प्रत्याशी बनाया नहीं तो स्थानीय उम्मीदवार के रूप में जनता की ओर से रमेश मालवीय को निर्दलीय चुनाव लड़ाया जाएगा बैठक में जनपद के पूर्व अध्यक्ष ओकारलाल पाटीदार, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश कोठारी ताल  मंडी पूर्व अध्यक्ष भंवर सिंह परिहार , सहकारी नेता हरपाल सिंह सोलंकी ,पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल भरावा  , सहीत कई सरपंच एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे इस दौरान मालवीय ने कहा कि अभी भी हम पार्टी से टिकट की आस लगा कर बैठे हैं अगर टिकट नहीं देती है तो कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप में मैदान में लड़ने को तैयार हूं l कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल से वाहन रैली के रूप में रमेश मालवीय के निवास तक पहुंचे और वहां पर रैली का समापन किया गौरतलब है कि  कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे 27 को नामांकन दाखिल करने का ऐलान कर दिया है जिसकी तैयारीया भी प्रारंभ हो गई है

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …