कलेक्टर ने ली गो धन न्याय योजना की समीक्षा बैठक देखे पुरी खबर,

सक्त्ती (छ. ग.)

16/May/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गो धन न्याय योजना की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समीक्षा के दौरान गोबर खरीदी, खाद बनाने में प्रगति, सोसायटी के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद की बिक्री, गोबर खरीदी का भुगतान सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा किए और सभी गतिविधियां नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर गोबर खरीदी करने वाले गौठानो की सराहना की और जहां कम खरीदी हो रही है उसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने गोबर खरीदी में प्रगति लाकर प्रविष्टि ईमानदारी से करने सख्त हिदायत दी है और कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने सोसायटी के माध्यम से खाद की बिक्री करवाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता के संबंध में सभी जनपद पंचायत सीईओ से जानकारी लेकर पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ शतप्रतिशत देने के लिए कहा है। उन्होंने प्राप्त आवेदन पत्रों को सत्यापन कर शत प्रतिशत स्वीकृत, अस्वीकृत कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोबर खरीदी का भुगतान और वर्मी कम्पोस्ट खाद का भुगतान भी प्राथमिकता से कराने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने जिले के सभी 95 समिति प्रबंधकों एवं शाखा प्रबंधकों की बैठक लेकर आगामी खरीदी 2023 की तैयारी के उद्देश्य से समितियों में पर्याप्त मात्रा में रसायनिक, उर्वक, यूरिया, डीएपी, फास्फेट ,पोटाश खाद्य के भंडारण समय पर करके किसानों को सही दाम पर वितरण करने के निर्देश दिए और खरीफ फसल बीज मांग को भी समय पर भण्डारण कर वितरण करने को कहा। इस अवसर पर पंजीयक सहकारी संस्थाएं माहेश्वरी तिवारी, उप संचालक कृषि शशांक शिंदे, सभी जनपद पंचायत सीईओ और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …