घसोई मे सुने मकान मे लगी आग देखे पुरी खबर,

मंदसौर,

06/Mar/2023

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट 

मन्दसौर जिले के सुवासरा थाना अंतर्गत गांव घसोई मे सत्यनारायण बेरागी के मकान में दोपहर के आसपास अचानक आग लगने से कपड़े, मुंगफली,गेहूं,खाने की सामग्री,नगदी राशी अभी शादी हुई थी बालक उसके दोनों पुत्र वधु के शादी के कपड़े रकम कुल मिलाकर कर तीन लाख रुपए के आसपास नुकसान हुआ पीड़ित परिवार ने आगजनी की ख़बर तुरंत हल्का पटवारी, लाइनमैन, सुपरवाइजर, रुनीजा चोकी पर भी आगजनी के बारे में पीड़ित परिवार ने बता दिया शाम तक रविवार का अवकाश होने की वजह से कोई आला अधिकारी नहीं पहुंच पाए जिसमे कितना नुकसान हुआ उस का पंचनामा नहीं बन पाया पटवारी छुट्टी होने की वजह से घटनास्थल पर नहीं पहुंचाने से पीड़ित परिवार का नुक़सान का अनुमान लग पाया पीड़ित परिवार ने केबिनेट मंत्री भोपाल होने कि वज़ह से भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपालसीह ढोढर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार को भी आगजनी के बारे में पीड़ित परिवार ने बताया मंत्री भोपाल होने की वजह से पीड़ित परिवार के वहां नहीं पहुंच सके मंडल अध्यक्ष भाजपा नेपालसीह ढोढर व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार व दिलीप कुमावत पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर संतनवा व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिनाने का भरोसा दिलाया रुनीजा चोकी से कोई नहीं आया और कोई भी प्रशासनिक कर्मचारी आगजनी के घटना स्थल पर नहीं पहुचे जिससे से पीड़ित परिवार का आगजनी का पंचनामा नहीं बन पाया पीड़ित परिवार ने मंत्री से नुकसान का पंचनामा बना कर राहत राशि की मांग की है

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …