रतलाम,
16/Feb/2023
जिले में आगामी त्योहारों का शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ आयोजन सुनिश्चित किया गया है। आपराधिक तत्वों की धरपकड़ की जाएगी। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश भी लागू है। सभी अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन त्योहारों के दृष्टिगत सुनिश्चित करेंगे। यह जानकारी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में दी गई बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित उक्त बैठक में प्रभारी एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार, एसडीएम संजीव पांडे, सीएसपी श्री हेमंत चौहान, डीएसपी सुश्री एस. सुराना, श्री मनोहर पोरवाल, शहर काजी श्री अहमद अली, पूर्व महापौर श्री शैलेंद्र डागा, श्री महेंद्र कटारिया, व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज झालानी, श्री बजरंग पुरोहित, श्री मधु पटेल, पवन सोमानी, सीएमएचओ. डा. प्रभाकर ननावरे, तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया, प्रदीप उपाध्याय, श्रीमती यास्मीन शेरानी, श्री अरुण त्रिपाठी, श्री बाबूलाल राठी, श्री प्रवीण सोनी, श्री कमलेश मोदी, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री गोविंद काकानी, निगमायुक्त श्री हिमांशु भट्ट, एसडीएम ग्रामीण श्री त्रिलोचन गौड़, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी.के. गोगादे, स्टेशन रोड थाना प्रभारी श्री किशोर पाटनवाला, श्री अनुराग यादव आदि उपस्थित थे बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवशी ने कहा कि सभी त्यौहार शांति, सद्भाव और प्रेम से मनाए जाएंगे। कोई ऐसा माहौल नहीं होगा जिससे कटुता बढे क्योंकि सभी त्यौहार प्रेम और सद्भाव का संदेश देते है। रंगों के त्यौहार पर जबरन चंदा वसूली न हो, जबरदस्ती किसी पर रंग न डाले। प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें, सडक़ों पर लगने वाले स्वागत मंच भी ऐसे बनाए जाएं जिससे यातायात बाधित न हो कलेक्टर ने कहा कि शांति समिति महत्वपूर्ण समिति है, जो लोगों की मानिटरिंग करने, शिक्षित करने और मार्गदर्शन देने का काम करती है। इसमें सभी का सहयोग लिया जाता है, इसमें कानून व्यवस्था की स्थिति के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाते है बैठक में मार्च और अप्रैल में आने वाले त्यौहारों पर चर्चा की गई, सदस्यों की राय ली गई तथा प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की भूमिका पर कलेक्टर ने निर्देश देते हुए सडक़ के गड्डों, स्ट्रीट लाईटों तथा त्यौहार के दिनों में पर्याप्त जलापूर्ति किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए, साथ ही यह भी कहा कि होली दहन तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए ली जाने वाली अनुमति तत्काल दी जाएगी। किसी भी आवेदन पर आयोजन समिति को परेशानी नहीं आएगी, ऐसे निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। सदस्यों ने सडक़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, एकांगी मार्ग निर्धारित करने, आवारा पशुओं और कुत्तों की धरपकड़ करने, विद्युत मंडल के अनावश्यक खम्बों को हटाने, त्यौहारों पर पर्याप्त जलप्रदाय करने सहित अन्य मुद्दों पर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया।कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा कि परीक्षाओं को देखते हुए मार्च, अप्रैल, मई में ध्वनि विस्तार यंत्रों पर अंकुश जरूरी है, क्योंकि इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। रात 10 बजे बाद किसी भी स्थिति में ध्वनी विस्तार यंत्रों का उपयोग नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वह आने वाले त्यौहार पर कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करें।कलेक्टर ने प्रशासनिक उपलब्धियों का भी इस अवसर पर जिक्र किया और बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं में रतलाम जिला अग्रणी रहा है। 15 विभागों में तो विशिष्ट स्थान प्राप्त किया है, यह सभी के सहयोग से संभव हुआ है। उन्होंने इस अवसर पर उन अधिकारियों की सराहना भी की जिन्होंने शासकीय योजनाओं की सफलता में उल्लेखनीय कार्य किया, उसमें जिला पंचायत की कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री अनुरागसिंह भी शामिल है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिन लोगों की जिलाबदर की कार्रवाई लंबित है उनके आदेश भी शीघ्र दिए जा रहे है। सभी थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो, गुण्डा तत्व त्यौहार के दिनों में अशांति न फैलाए इस पर भी पुलिस की निगरानी कड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। भले ही वह अस्थाई रुप से त्यौहार के दिनों में लगाए, ताकि गड़बड़ करने वालों पर नियंत्रण रखा जा सके, आयोजन समिति इस पर गोर करें।एसपी तिवारी ने कहा कि सौश्यल मीडिया पर इन दिनों भ्रमित करने वाली खबरें काफी आ रही है इससे सामाजिक ताना-बाना प्रभावित होता है। प्रशासन तो सौश्यल मीडिया को नियंत्रित करने के लिए प्रयासरत है ही, लेकिन सामाजिक स्तर पर भी नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। उज्जैन और भोपाल से भी सौश्यल मीडिया की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। कानून के तहत कार्रवाई भी हो रही है इसके लिए धारा 144 भी प्रभावशील है।
रतलाम,
16/Feb/2023
एआरओ महू, भर्ती निदेशक कर्नल बलजीत सिंह के अनुसार पुरुषों के लिए दूसरी अग्निपथ भर्ती रैली की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है, उम्मीदवार 16 फरवरी से पंजीकरण शुरू कर सकते हैं। पंजीकरण 15 मार्च 2023 को बंद होगा। 15 मार्च 2023 के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.gov.in वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। डिजिलॉकर वाले उम्मीदवार केवल अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। आधार कार्ड और पंजीकरण के लिए आवश्यक अन्य सभी दस्तावेजों में सही नाम और अन्य विवरण होने चाहिए। परीक्षा से 15 दिन पहले सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उज्जैन और इंदौर में नामित केंद्रों पर इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के उम्मीदवारों के लिए पहला ऑनलाइन सीईई 17 अप्रैल से शुरू होगा कर्नल बलजीत सिंह के अनुसार परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन सीईई में शामिल होने के वीडियो जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन से पहले कैंडिडेट्स वीडियो देख लें ताकि रजिस्ट्रेशन में कोई गलती न हो। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शुल्क 250 रूपए होगा। यदि उम्मीदवारों को पंजीकरण में कोई समस्या आती है तो वे सेना भर्ती कार्यालय महू आ सकते हैं, पंजीकरण और ऑनलाइन सीईई के वीडियो भी उम्मीदवारों के लाभ के लिए एआरओ महू द्वारा स्कूलों/कॉलेजों के प्रधानाचार्यों और जिला रोजगार अधिकारियों को सौंपे गए हैं
रतलाम,
16/Feb/2023
विकास यात्रा के दौरान बुधवार को रतलाम जिले के विकासखंड के ग्राम कुंवरपाड़ा में जल जीवन मिशन की 49 लाख रुपए की लागत से निर्मल जल योजना का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. विजय चारेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल, श्री शंभू सिंह गणावा, श्री भूपेंद्र जायसवाल, सीईओ जनपद पंचायत श्री गोवर्धन मालवीय, ग्राम सरपंच श्री समरथ भाबर आदि उपस्थित थे ग्राम पंचायत कांगसी के ग्राम कुंवरपाड़ा को मिली नल जल योजना की सौगात से गांव के लगभग 100 से अधिक परिवारों को अपने घर पर ही जल की सुविधा मिल रही है। ग्रामीणों ने सुविधा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पीएचई के सहायक यंत्री श्री नरेश कुवाल, जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री महेश चौबे भी उपस्थित थे।
रतलाम,
16/Feb/2023
जिले के ग्राम विंज्याखेडी में रहने वाले बाबूलाल को विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लाभार्थी के रूप में वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा 68 वर्षीय बाबूलाल ने बताया कि मजदूरी करके अपना जीवन बसर किया है। अब वृद्धावस्था में मजदूरी नहीं हो पाती है। जब मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान संचालित हुआ तो उनको हितग्राही के रूप में वृद्धावस्था पेंशन के लिए चयनित किया गया था। जब विकास यात्रा उनके गांव आई तो जनप्रतिनिधियों के हाथों मुझे भी वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। अब बाबूलाल को प्रतिमाह 600 रुपए पेंशन मिलेगी। बाबूलाल मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे थे।
रतलाम,
16/Feb/2023
रतलाम जिले के सैलाना विकासखंड के ग्राम खानपुराबड निवासी श्रीमती शांतिबाई कहती है कि मेरे पोते और पोती को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। वे कहती हैं कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना से अब मुझे मेरे पोते, पोती की परवरिश की चिंता नही रही है। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना मददगार साबित होगी शांति कहती है कि ग्राम चवडाखेड़ी में आयोजित विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियो द्वारा मेरी पोती को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। शांति ने इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद दिया। अब उसके पोता-पोती को मुफ्त शिक्षा, प्रतिमाह चार हजार रुपए, मुफ्त खाद्यान्न तथा आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा