Breaking News

दुजराम साहू बने छत्तीसगढ़ साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन सचिव देखे पुरी खबर,

सक्त्ती (छ.ग.)

02/May/2023

रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट,

छत्तीसगढ़ साहू संघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा कार्यकारणी का विस्तार किया गया है जिसमें हसौद के बहुत ही ऊर्जावान और समाजिक कार्यों में हमेशा अच्छी रुचि रखने वाले पत्रकार दुजराम साहू को प्रदेश संगठन संयोजक पवन साहू द्वारा व राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) संदीप साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष साहू संघ श्री टहल साहू उपाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर साहू उपाध्यक्ष मोहन कुमारी साहू जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा श्री बालेश्वर साहू जिलाध्यक्ष सक्त्ती की अनुशंसा पर संगठन सचिव नियुक्त किया श्री साहू जी की नियुक्ति से क्षेत्र में काफी खुशी है और समाज व क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार साहू जी को सोशल मीडिया व व्यक्ति गत मिलकर बधाई मिल रहा है बधाई देने वालों में जिला संयुक्त महामंत्री कांग्रेस मधुसूदन साहू,जिला संयोजक कर्मचारी प्रकोष्ठ साहू संघ गौरीशंकर साहू,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कुशल कश्यप, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग प्रदेश उपाध्यक्ष राइस किंग खूंटे,दादूराम सोनवानी, गणेश मांझी,अंतराम साहू,महेंद्र साहू, प्रकाश साहू,सुनीता साहू,लता साहू,अरुणा साहू,हेमलता साहू , शुशीला यादव,सहित बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा बधाई दी जा रही है।

Check Also

कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण- वार्ड क्रमांक 39 में होंगे 12 लाख के विकास कार्य महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन -ग्राम पंचायत मांगरोल भवन में आग लगाने वाले के विरुद्ध प्रकरण दर्ज- जिले की समस्‍त ग्राम पंचायतों में विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन( ग्रामीण) अधिनियम-2025 के संबंध में विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ – वर्ष 2024 के मुकाबले वर्ष 2025 में हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, रेप, के मामलों में आई कमी-अमृतसर–मडगांव के मध्‍य साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन

🔊 Listen to this रतलाम कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने किया निरीक्षण, …