Breaking News

अपराधिक गैंग रतलाम पुलिस की रडार पर आजाद ग्रुप की पुलिस ने तोड़ी कमर,

रतलाम,

29/Mar/2024,

सैलाना- रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा जिले में सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के असमाजिक तत्वों एवं गैंग बनाकर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल व सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान के नेतृत्व में टीम का गठन कर क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक गैंग के सदस्यों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए। आजाद ग्रुप के प्रमुख सक्रिय सदस्यों में से एक संदीप पिता बाबुलाल जाट निवासी सकरावदा थाना सैलाना का निवासी होकर बदमाश राहुल जाट का मुख्य साथी है। जिसके विरुद्ध कुल 15 अपराध पंजीबद्ध है। बदमाश संदीप जाट के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा था। आरोपी संदीप जाट को लूट के एक प्रकरण में फॉर्मल गिरफ्तार कर जेल भेज गया है। आरोपी को बलात्कार के मामले में 10 साल की सजा वारंट को तमिल करवाकर फॉर्मल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। साथ ही आजाद ग्रुप का अन्य सदस्य राहुल पिता शंकरलाल जाट निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना की आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिये थाना सैलाना से जिला बदर करने हेतु प्रकऱण पेश किया गया था। वर्तमान में थाना नामली के अप.क्रं. 119/2024 धारा- 302,201,120-बी,34 भादवि मे गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया है । इसके विरुद्द हत्या, हत्या का प्रयास मारपीट आदि के कुल-06 अपराध पंजीबद्द है। आजाद ग्रुप का सक्रिय सदस्य हर्ष पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 18 साल निवासी सकरावदा थाना सैलाना का निवासी होकर बदमाश राहुल जाट व संदीप जाट का मुख्य साथी है। बदमाश हर्ष गुर्जर के विरुद्द लगभग कुल पांच अपराध पंजीबद्द है। बदमाश हर्ष गुर्जर के विरुध्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के अंतर्गत कार्यवाही कर जेल भेजा। दिनांक 27.03.2024 को थाना सैलाना के अप. क्रं. 27/2024 धारा 394, 323, 324, 294, 506,34 भादवि व 3(2) व्हीए, 3(1)द, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट में फॉर्मल गिरफ्तारी कर जेल भेजा।आजाद ग्रुप के अन्य सदस्यों के साथ-साथ अन्य अपराधिक गैंग के सदस्यों के विरुद्ध रतलाम पुलिस द्वारा कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

1.आरोपी संदीप जाट पर रासुका के तहत कार्यवाही, लूट के प्रकरण में फॉर्मल गिरफ्तारी कर भेजा जेल, गैंग रेप मामले में 10 साल के सजा वारंट पर भेजा जाएगा जेल

2.गैंग का सदस्य राहुल जाट को हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार कर भेजा जेल

3.गैंग के अन्य सदस्य आरोपी हर्ष गुर्जर पर रासुका के तहत कार्यवाही, लूट के मामले में फॉर्मल गिरफ्तार कर भेजा जेल

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …