रतलाम,
03/Apr/2024,
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम मंगलवार को जिले के सैलाना पहुंचे। कलेक्टर ने सैलाना के शासकीय कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया, स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाएं देखी। सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा, परिसर में आवाजाही आदि निरीक्षण करते हुए एसडीएम सैलाना मनीष जैन को आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर द्वारा इसी परिसर में सामग्री वितरण स्थल का भी निरीक्षण किया गया। इसके लिए पार्किंग व्यवस्था, टेबुलेशन इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा कलेक्टर ने लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस मंडलोई भी उपस्थित थे
रतलाम,
03/Apr/2024,
सैलाना पहुंचे कलेक्टर राजेश बाथम से स्थानिय कीर्ति विहार कॉलोनी की महिलाओं द्वारा जल समस्या की जानकारी देते हुए निराकरण की मांग की गई महिलाओं द्वारा बताई गई समस्या पर संवेदनशीलता से संज्ञान लेते हुए कलेक्टर बाथम ने तत्काल एसडीएम कार्यालय में नगर पालिका अधिकारी अनिल जोशी को बुलाया, वस्तु स्थिति से अवगत हुए तथा सोमवार तक समस्या का निराकरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
रतलाम,
03/Apr/2024,
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले में होने वाले मतदान कार्य के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का सिलसिला 4 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम के निर्देशन में कर्मचारियों के प्रशिक्षण की पुख्ता व्यवस्था की गई है। इस दौरान लगभग 3700 कर्मचारी प्रशिक्षित किए जाएंगे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण 4 अप्रैल से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। स्थानीय रतलाम पब्लिक स्कूल बिरियाखेड़ी में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण में प्रातः 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं दोपहर 2ः00 से शाम 5ः00 तक दो शिफ्ट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रशिक्षित किया जाएगा।
रतलाम,
03/Apr/2024,
लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में नियुक्त किया जा सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश को 28 मार्च को इस आशय की स्वीकृति दे दी गई है। आयोग द्वारा यह स्वीकृति सिर्फ इसी लोकसभा निर्वाचन के लिये दी गई है।
रतलाम,
03/Apr/2024,
रतलाम जिले में अवैध रूप से बगैर अनुमति बोरवेल खनन पर शक्ति से प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा आदेश भी जारी किया गया है। आदेश के पालन में जिले के जावरा क्षेत्र में अवैध रूप से बोरवेल खनन पर तीन व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है तथा दो मशीन भी जप्त की गई है बताया गया है कि 2 अप्रैल को जावरा के ग्राम ललियाना में अवैध रूप से बगैर अनुमति बोरवेल मशीन से खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाकर एक बोरवेल मशीन तथा एक सपोर्टर मशीन जप्त की गई साथ ही ग्राम अयाना के दो व्यक्तियों तथा ग्राम ललियाना के एक व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।