Breaking News

कलेक्टर  राजेश बाथम ने किया समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी तथा भंडारण का निरीक्षण,चेक पोस्ट पर टीमें सतर्कता एवं सक्रियता के साथ कार्य करें, खेतों में नरवाई जलाने पर लगेगा जुर्माना, जिले की सीमा में कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रमों में नियोजित व्यक्तियों को मताधिकार के उपयोग हेतु मिलेगा सवैतनिक अवकाश,

रतलाम,

09/Apr/2024,

कलेक्टर राजेश बाथम ने सोमवार को जिले के जावरा तथा आलोट क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर किए जा रहे गेहूं खरीदी तथा वेयरहाउस में भंडारण का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई भी थे निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम हसनपालिया खरीदी केंद्र के अंतर्गत बड़ायला चौरासी भंडारण केंद्रग्राम माताजी बडायला के अंतर्गत जावरा स्थित वेयरहाउस में भंडारण केंद्र तथा आलोट क्षेत्र के खरीदी केंद्र मकनपुरा के ताल स्थित भंडारण केंद्र पहुंचकर भंडारण व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अनाज का नुकसान नहीं होभंडारण में समस्त व्यवस्था शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित की जाएउठाव शीघ्र होभंडारण के लिए पर्याप्त जगह बनी रहेबारदान की पूर्ण उपलब्धता हो। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी निर्देशित किया। इस दौरान जावरा एसडीम श्रीमती राधा महंतआलोट एसडीएम श्री सुनील जायसवाल भी उपस्थित रहे।

रतलाम,

09/Apr/2024,

भ्रमण के दौरान लोकसभा निर्वाचन की दृष्टि से कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा जिले के आलोट जनपद पंचायत क्षेत्र के राजस्थान सीमा से लगे हुए बॉर्डर क्षेत्र में बनाए गए चेक पोस्ट निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री बाथमपुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा तथा अन्य अधिकारी नागेश्वर फंटा तथा पंथवारिया फंटा पहुंचेवहां फ्लाइंग स्क्वाड तथा स्थैतिक निगरानी दलों के लिए बनाए गए चेकिंग पॉइंट चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। मौजूद पुलिसकर्मियों तथा अन्य कर्मचारियों से चर्चा की गई। बॉर्डर पर अवैध गतिविधियोंशराब की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि चेक पोस्ट पर चौबीस घंटे की तैनाती में स्थेतिक निगरानी दल सतर्कता एवं सक्रियता के साथ कार्य करें। कलेक्टर ने दोनों चेक पोस्ट पर प्रकाशपेयजलसीसीटीवी इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

रतलाम,

09/Apr/2024,

कृषि विभाग द्वारा किसानों से अपील की गई है कि खेतों में नरवाई नहीं जलाएं। रबी फसलों की कटाई के पश्चात् खेतों को आग के हवाले करने वाले किसानों पर कार्यवाही की जाएगी। किसान भाई नरवाई को जलाएं नहींउसका प्रबंधन करें। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलमसिंह ने बताया कि नरवाई की आग से जनजीवन को नुकसान होता हैसाथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति तथा भूमि में पल रहे किटों को भारी नुकसान होता है। भूमि की भौतिक दशा खराब हो जाती है एवं जलधारण क्षमता भी कम हो जाती है। किसान भाई गेहूं की डंठलों को रोटावेटर चलाकर बारिक कर सकते हैं। गहरी जुताई कर डंठलों को मिट्टी में मिलाएं। बारिश की पहली वर्षा होने से ये डंठल मिट्टी में मिल जाते हैं। इसके अलावा 20 मि.ली. डिकम्पोजर को 200 लीटर में मिलाकर एक एकड में छिडकाव करें।

रतलाम,

09/Apr/2024,

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आगामी 13 मई को कामगारों को मताधिकार के उपयोग के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश बाथम ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार रतलाम जिले की सीमा में स्थित सभी कारोबारव्यवसायऔद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति जो मतदाता के रूप में मतदान करने का हकदार है उसको मतदान दिवस पर अपने मताधिकार के उपयोग हेतु सवेतनिक अवकाश मिलेगा। सवैतनिक अवकाश का लाभ जिले की सीमा के अंतर्गत निवास करने वाले पड़ोसीअन्य जिलों की दुकानोंफैक्ट्रीकार्यालयों आदि में काम करने वाले श्रमिकों को भी मिलेगा

Check Also

मुख्यमंत्री डा. यादव आज रतलाम आएंगे

🔊 Listen to this रतलाम, 15/Apr/2025 प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम आ …