Breaking News

रतलाम जिला कलेक्टर ने किया, सरकारी शिक्षक को निलंबित देखिए पूरी खबर,

रतलाम,

29/Apr/2024,

ब्यूरो चिफ कृष्णकांत मालवीय,

रतलाम- वही रतलाम जिला कलेक्टर राजेश बाथम ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को निलंबित किया है। आपको बतादे की रतलाम जिले के मेलघाटी प्राथमिक विद्यालय के रावटी संकुल के शासकीय कन्या उमावि के शिक्षक मानसिंह देवदा को जिला कलेक्टर राजेश बाथम ने निलंबित कर दिया। बतादें की शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर विडियो प्रसारित करते हुए जनजाति समाज से लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान नहीं करने की अपील की। वही साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शासकीय सेवकों की सहभागिता से स्वीप कार्यक्रमो को संचालित कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है। वही सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग कि दिशा निर्देशो का उल्लंघन किया गया है। साथ ही यह कृत्य गंम्भीर रूप से आपत्तिजनक होकर पदीया कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही और अनुशासनहिनता को दर्शाता है। ओर यह स्पष्ट करता है की वे शासकीय सेवाओं के प्रति कर्तव्य परायण नहीं हैं। ओर शिक्षक को निलंबित करके उसका मुख्यालय सैलाना के सीएम राइज विघालय में रखा गया है।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …