रतलाम,
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी हेतु कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व को समय सीमा में पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है कलेक्टर द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि समस्त विभाग प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे, राष्ट्रगान होगा, राष्ट्रीय ध्वज सम्मानजनक गरिमामय रूप से फहराया जावे, इसका पूर्ण उत्तरदायित्व कार्यालय प्रमुख का रहेगा। कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति हागी। शासकीय भवनों सहित राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर भी झंडा वंदन किया जावेगा, साथ ही शासकीय कार्यालयों एवं भवनों में रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड मैदान में होगा, जहां मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे साफ-सफाई, पुताई, चूरी डलवाना, बैठक व्यवस्था, माइक, वाटरप्रूफ टेंट, फर्नीचर सोफा, निर्णायक दलों की बैठक आदि व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया है। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों, नागरिक और राजनीतिक संस्थाओं के प्रमुख भूतपूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र मुद्रण आमंत्रण पत्र का समय पर वितरण का कार्य आयुक्त नगर निगम तथा एसडीएम रतलाम शहर अपने समन्वय से संपादित करेंगे कार्यक्रम हेतु जिप्सी व्यवस्था, गुब्बारे, परेड के गरिमामय आयोजन के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ एंबुलेंस की व्यवस्था, आयुक्त नगर निगम को फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, यातायात थाना प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था एवं विद्युत सुरक्षा के लिए अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी पेयजल के लिए नगर निगम तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए दायित्व सोपते हुए दिशा निर्देशित किया गया है। इसके अलावा अन्य दायित्व भी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए हैं।
रतलाम,
रतलाम,
रतलाम,
जिला रोजगार कार्यालय, रतलाम में कैरियर काउंसलिंग योजना अंतर्गत मार्गदर्शन देने हेतु अनुभवी काउंसलर एवं विषय विशेषज्ञों के गेस्ट पैनल के गठन हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है। नामांकित काउंसलरों को निर्धारित दिवसों में काउंसलिंग हेतु कार्यालय में आमंत्रित किया जाएगा एवं निर्धारित मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक आगामी 20 अगस्त शाम 04ः00 बजे तक अपने आवेदन पत्र जिला रोजगार कार्यालय रतलाम में जमा कर सकते है मनोवैज्ञानिक काउंसलर हेतु अनिवार्य योग्यता साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिये। इनफार्मेशन काउंसलर हेतु योग्यता मार्गदर्शन के क्षेत्र में अनुभव सहित किसी भी स्ट्रीम में डिग्री/डिप्लोमा/पीजी डिग्री होना चाहिये। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय रतलाम में संपर्क कर सकते है।
रतलाम,
रतलाम,
प्रदेश में सड़कों की स्थिति और उनकी मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रयासों पर जानकारी साझा करते हुए ईएनसी आरके मेहरा ने बताया कि प्रदेश में कुल 81,000 किलोमीटर सड़कों का नेटवर्क है। इसमें 9,315 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग, 12,568 किलोमीटर स्टेट हाईवे, 25,420 किलोमीटर मुख्य जिला मार्ग और 33,697 किलोमीटर ग्रामीण सड़के शामिल हैं।
रतलाम,
सड़कों की मरम्मत को अधिक प्रभावी बनाने के लिए मुख्यमंत्री जी ने लोक पथ मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति सड़कों में गड्ढों की फोटो अपलोड कर शिकायत कर सकता है। अब तक विभाग को लोकपथ ऐप के माध्यम से 1868 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1,662 का निराकरण कर दिया गया है।इसी के साथ विभाग ने अधिक क्षतिग्रस्त स्थानों पर 100 एमएम पेव्हर ब्लॉक का उपयोग कर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है विभाग ने नवीन तकनीकों का उपयोग कर लगभग 600 किलोमीटर की सड़कों का विस्तृत रखरखाव किया है, जिनमें जेट पेचर, वेलोसिटी पेचर और इन्फ्रारेड तकनीक शामिल हैं। भविष्य में शहरी मार्गों को बार-बार क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए व्हाइट टॉपिंग तकनीक का उपयोग करने की योजना है लोक निर्माण विभाग के इन प्रयासों से प्रदेश की सड़कों की स्थिति में सुधार आएगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। विभाग का यह कदम सड़कों की सुरक्षा और यातायात की सुगमता में महत्वपूर्ण योगदान देगा, जिससे प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा