Breaking News

जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट और कालूखेड़ा में प्रवेश हेतु ऑन लाईन आवेदन, जिला स्तरीय रोजगार मेला संपन्न, आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ,

रतलाम,

30/Aug/2024,

जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट तथा कालूखेड़ा में संचालित है। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवदेन 18 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो गए है, आवदेन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2024 है। प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय में 80-80 स्थानों के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसकी परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2025 नियत की गई हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा में प्रवेश के लिए रतलाम, पिपलादा और सैलाना ब्लॉक एवं जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में प्रवेश के लिए जावरा, आलोट और बाजना ब्लॉक में अभ्यर्थी कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत और मूल निवासी होना आवश्यक है

रतलाम,

30/Aug/2024,

जिला प्रशासन, जिला रोजगार कार्यालय तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से गुरुवार को  शासकीय आईटीआई, रतलाम में आयोजित हुए जिला स्तरीय रोजगार मेले में कुल 16 कंपनियों ने अपनी भागीदारी की। उपरोक्त 16 कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए कुल 285 आवेदको ने अपना पंजीयन किया। जिसमें से कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंडो के आधार पर एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल-156 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। उपरोक्त 16 कंपनियों में से टाइगर सिक्योरिटी, रतलाम द्वारा-4, स्काई इंटरप्राइजेज इंदौर द्वारा-4, जस्ट डायल इंदौर द्वारा-9, जील फैशन वियर प्राइवेट लि. बदनावर जिला धार द्वारा-3, मित्तल बवपद प्रा.लि.पीथमपुर द्वारा-4, जी. आर. इंडस्ट्रीज रतलाम द्वारा-5, माही ग्रुप आफ एजुकेशन बांसवाड़ा द्वारा-8, युवाशक्ति फाउंडेशन इंदौर द्वारा-28, पटेल मोटर्स रतलाम द्वारा-4, प्दकपंद पदेजपजनजम वि ेपसस क्मअमसवचउमदज च्अज स्जक ळनतनहंवद द्वारा-13, भारतीय जीवन बीमा निगम क्रमांक सी ए बी, रतलाम द्वारा-8, सन्तोष इंटरप्राइजेस रतलाम द्वारा-3, रियल एप्पल कंसल्टेंसी रतलाम द्वारा-3, माँ नर्मदा शिक्षा प्रसार समिति रतलाम द्वारा- 30, पूनम इंडस्ट्री रतलाम द्वारा-5, नवभारत फर्टिलाइजर्स इंदौर द्वारा-25 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण के लिए दीनदयाल  उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जिला रतलाम द्वारा-5 तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था आरसेटी जिला रतलाम द्वारा-6 ज्तंपदममे का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागियों को संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक महोदय श्री जे. के. बाजपेई द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किए गए तथा हब के सप्ताह 11 अंतर्गत चयनित प्रतिभागियों को तथा मेले में सम्मिलित प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, हब की नोडल अधिकारी कुमारी अंकिता पंड्या, हब लिपिक श्रीमती यशोदा राजावत, सुपरवाइजर श्रीमती उषा लिंबोडिया ज्योति सोनी एवं क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा उपहार वितरित किए गए। साथ ही भारत शासन की सप्ताह 11 की थीम  को उपस्थित युवक युवतियों को आत्म निर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया गया। साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया गया

रतलाम,

30/Aug/2024,

आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल, गृह विभाग म.प्र.शासन के निर्देशन में एवं जिला प्रशासन रतलाम एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के समन्वय से गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों हेतु आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल, गृह विभाग से कार्यशाला में सम्मिलित हुए डॉ. जॉर्ज व्ही.जोसेफ संयुक्त संचालक ने अपने उदबोधन एवं प्रस्तुतीकरण में आपदा एवं आपदा के प्रकार, आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005, आपदा प्रबंधन नीति 2009, के साथ-साथ आपदा प्रबंधन चक्र एवं आपदा के पश्चात पढ़ने वाले मनोसामाजिक प्रभाव एवं उससे उबरने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा ने अपने उदबोधन में कहा कि आपदा में प्रशासनीक अमला हो या स्वयंसेवी संस्थाएं मिलकर निस्वार्थ भाव से कार्य करती है, किंतु कई लोग झरने एवं आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सेल्फी के चक्कर में यह भूल जाते है कि खतरा कितना है जिसके कई उदाहरण हमारे सामने घटित हो चुके है। किंतु ऐसी घटनाएँ जिले में न हो इसके लिए स्वयं सेवी संगठन जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें कार्यक्रम के शुभारंभ में श्रीमति संध्या शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें प्राकृतिक आपदाओं के साथ साथ दैनिक जीवन में आने वाली मानव निर्मित आपदा एवं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा  ग्राम स्तर पर जन जागरूकता कर लोगों को जागरूक कर आपदा से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है जिला आपदा प्रबंधन समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी ने कहा कि सड़क दुर्घटना एवं उससे होने वाली मृत्यु का एक मुख्य कारण यातायात नियमों का पालन न करना है। स्वयं सेवी संस्थाएं ग्रामीण अंचल में कार्य करती है, यदि सभी स्वयं सेवी संस्थाए अपने कार्यक्षेत्र में निवासरत समुदाय को जागरूक करती है, तो निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को कम किया जा सकता है। इस दो दिवसीय कार्यशाला से निश्चित ही स्वयं सेवी संस्थाए आपदा के प्रति सशक्त होंगी  मानव सेवा समिति अध्यक्ष श्री मोहन मुरलीवाला ने कहा कि आपदा, दुर्घटना, महामारी में रक्त कि आवश्यकता रहती है स्वयंसेवी संस्थाएं रक्तदान के लिये अधिक लोगों को प्रेरित करें ताकि आवश्यकता के समय रक्त मिल सकेंकार्यक्रम में श्री युवराज सिंह चौहान, जिला होम गार्ड कमांडेंट रतलाम ने अपने उदबोधन में होमगार्ड एवं एस.डी.ई.आर.एफ. उपकरणों का डेमोंसट्रैशन किया व टीम द्वारा किये जाने वाले खोज एवं बचाव तकनीक एवं उपकरणों की जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से उपसंचालक सुश्री अंकिता पाण्डया, म.प्र. जन अभियान परिषद्, जिला समन्वयक, रत्नेश विजयवर्गीय, कार्यालय कलेक्ट्रेट, कार्यालय अधीक्षक व राहत शाखा प्रभारी श्री प्रभाकांत उपाध्याय, विकासखण्ड समन्वयक श्री रतनलाल चरपोटा, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री निर्मल अमलियार, एस.डी.ई.आर.एफ., महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय विभाग, म.प्र. जन अभियान परिषद् व अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के लगभग 95 प्रतिभागियों ने सहभागिता की प्रशिक्षण में 30 अगस्त, को भूकंप आपदा प्रबंधन, समुदाय आधारित आपदा प्रबंधन, आगजनी प्रबंधन, सर्प दंस प्रबंधन, खोज एवं बचाव तकनीक एवं डेमोंसट्रेशन एवं आकाशीय बिजली प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। कार्यक्रम के समापन में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेगें।

 

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …