रतलाम,
01/Oct/2024,
वर्तमान परिवेश में मासूम बच्चों के साथ जो निद्नीय घटनाएं हो रही है उसके दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा जिले के सभी स्कूलों का भ्रमण स्कूल में बालकों की सुरक्षा के मापदंड को चेक करने तथा बालक बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में चर्चा करने, गुड टच –बेड टच, बच्चों के विरुद्ध अपराधों के संबंधों में जागरूक करने के निर्देश प्रदान किए गए निर्देशों के पालन में आज दिनांक 30.09.24 को उपपुलिस अधीक्षक महिला सेल श्री अजय सारवान एवं महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़ के द्वारा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल तथा बंजली में शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण कर बालक बालिकाओं से चर्चा कर उनकी सुरक्षा को लेकर आवश्यक बातचीत कर जागरूकता अभियान चलाया गया। बच्चों को गुड टच –बेड टच, बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक किया। पुलिस टीम द्वारा स्कूल भवन के कैमरे, टॉयलेट, स्कूल बस का निरीक्षण कर स्कूल स्टाफ से चर्चा कर बच्चों की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। आगामी दोनों में भी प्रतिदिन स्कूलों में उक्त जागरूकता अभियान चला कर बालक बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा
रतलाम,
01/Oct/2024,
पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को लैंगिक अपराधों की रोकथाम हेतु प्रयास करने तथा लैंगिक अपराधों के चिह्नित प्रकरणों में आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में जिले के सभी अनुभागों के एसडीओपी/ सीएसपी के नेतृत्व में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु एनडीएसओ ( National database sexual offenders) पोर्टल के माध्यम से जिले के महिला संबंधी अपराधों में शामिल रहे आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर उन पर नजर रखी जा रही है। एनडीएसओ पोर्टल पर दर्ज 769 चिह्नित अपराधियों में से 279 पर प्रतिबंधात्मत कार्यवाही की गई तथा 60 आरोपियों से पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही की गई। अभी तक कुल 339 आरोपियों पर रतलाम पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। अन्य आरोपियों पर भी रतलाम पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।