रतलाम,
24/Dec/2024,
नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के तीसरे दिन निगम रंगमंच पर आयोजित पर्वतसिंह राठौर ग्रुप की आर्केस्ट्रा का नागरिकों ने भरपुर लुफ्त उठाया आर्केस्ट्रा की शुरूआत वंदना शर्मा ने भगवान श्री गणेश वंदना से कि इसके बाद इसके बाद पर्वतसिंह राठौर, हर्शा राठौर व साथी गायकों ने खई के पान बनारस वाला, ये मेरा दिल प्यार का दिवाना, परदेशिया ओ परदेशिया, तेरे जैसा यार कहां जैसे कई गीतो की सुमधुर प्रस्तुति देकर नागरिकों का भरपुर मनोरंजन किया।
प्रारंभ में कलाकारो का स्वागत पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया गया।
रतलाम,
24/Dec/2024,
नगर निगम द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय त्रिवेणी मेले के पांचवे दिन 25 दिसम्बर बुधवार को निगम रंगमंच पर सांय 6 बजे से श्रीकृष्ण लीला का आयोजन किया गया है महापौर माननीय प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप कुमार गांधी, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद विशाल शर्मा व अक्षय संघवी, सामान्य प्रशासन समिति सदस्य परमानन्द योगी पंडित, बलराम भट्ट, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती धीरजकुवंर-किशोरसिंह राठौर, श्रीमती प्रीति-संजय कसेरा, श्रीमती कविता-सुनील महावर, श्रीमती मनीषा-विजयसिंह चौहान, राजस्व समिति सदस्य रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, श्रीमती निशा-पवन सोमानी, श्रीमती स्मिता-राजेश माहेश्वरी, श्रीमती अनिता-वसावा, श्रीमती भावना-हितेश पैमाल, श्रीमती उमा-रामचन्द्र डोई एवं समस्त पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि मेले के निगम रंगमंच पर आज आयोजित श्रीकृष्ण लीला में अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनावें।
रतलाम,
24/Dec/2024,
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं एवं शासकीय कार्यालय में नागरिक सेवाओं के प्रदाय से संबंधित लंबित आवेदन, आवेदनों का निराकरण में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के तहत कार्यालयीन समय में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि 9 जनवरी 2025 तक चलाये जाने वाले ‘‘मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान’’ के 26 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 25 हरमाला पम्प हाउस व वार्ड क्रमांक 26 माध्यमिक विद्यालय अगरजी का मंदिर उंकाला रोड पेट्रोल पम्प के पास, 27 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 27 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 28 सामुदायिक भवन दिलीप नगर, 28 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 29 कम्युनिटी हॉल होमगार्ड कॉलोनी व वार्ड क्रमांक 30 रहमत नगर जमात खाना, 30 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 31 कम्युनिटी हॉल डोसीगांव व वार्ड क्रमांक 32 नेहरू स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 33 तरणताल वेक्शीनेशन सेंटर व वार्ड क्रमांक 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीआईटी रोड, 1 जनवरी को वार्ड क्रमांक 35 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता सांस्कृतिक मंच के पीछे, 2 जनवरी को वार्ड क्रमांक 37 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 38 शैरानीपुरा जमात खाना, 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 40 पूर्णेश्वर मंदिर के पीछे लायब्रेरी, 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने धर्मशाला ब्राम्हण वास में कार्यालयीन समय में शिविर का आयोजन किया गया है। आयोजित शिविरों में भारत सरकार व राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को दिलाया जायेगा। योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित ना रहे इस हेतु चिन्हित योजनाओं के अन्तर्गत प्रदत्त लाभों का सत्यापन किया जावेगा एवं लाभ से वंचित हितग्राही की पहचान की जावेगी एवं लाभ से वंचित हितग्राही का उसी समय योजना से संबंधित आवेदन भरवाया जावे जाकर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कराकर आवेदन के साथ संलग्न किये जावेंगे।