Breaking News

7 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

आलोट,

31/Jan/2024,

दुर्गा शंकर पहाड़िया ब्यूरो रिपोर्ट,

आलोट करीब 7 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को आलोट पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार आलोट थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक ने बताया कि स्थाई वारंटी पार्वती पति चंद्र गोस्वामी उम्र 40 वर्ष निवासी उपली टोली आलोट गायरी मोहल्ला को धारा 323,294,506,342, 34 मे पिछले करीब 7 वर्षों से फरार थी । मुखबिर की सूचना पर आलोट पुलिस ने नगर के कारगिल चौराहे से गिरफ्तार किया है। स्थाई वारंटी को पकड़ने में उपनिरीक्षक कैलाश मीण की विशेष भूमिका रही।

Check Also

कलेक्टर ने तहसील न्यायालयों शासकीय अभिलेखागार एवं निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया- रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी-नापतौल विभाग ने जप्त किये असत्यापित इलेक्ट्रॉनिक्स तौल उपकरण और अमानक पैकेज बंद वस्तु- कलेक्टर ने बंजली हवाई पट्टी का निरीक्षण किया-पश्चिम रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रतलाम में नववर्ष की शुरुआत विशेष अंदाज़ में हुई

🔊 Listen to this रतलाम रीडर (प्रवाचक) रामबाबू पंवार एवं देवांशु सांकले को लंबित प्रकरणों …