आलोट,
31/Jan/2024,
दुर्गा शंकर पहाड़िया ब्यूरो रिपोर्ट,
आलोट करीब 7 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को आलोट पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार आलोट थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक ने बताया कि स्थाई वारंटी पार्वती पति चंद्र गोस्वामी उम्र 40 वर्ष निवासी उपली टोली आलोट गायरी मोहल्ला को धारा 323,294,506,342, 34 मे पिछले करीब 7 वर्षों से फरार थी । मुखबिर की सूचना पर आलोट पुलिस ने नगर के कारगिल चौराहे से गिरफ्तार किया है। स्थाई वारंटी को पकड़ने में उपनिरीक्षक कैलाश मीण की विशेष भूमिका रही।
Bharat24x7News Online: Latest News