रतलाम,
28/Mar/2025
यह धरती हमारी मॉं है, धरती मॉं को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, स्वच्छता को हम अपनी दैनिक आदत में शामिल कर लेंगे तो हमारा शहर स्वच्छ-सुन्दर बन जायेगा उक्त उद्गार महापौर प्रहलाद पटेल ने विधायक सभागृह में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अन्तर्गत निकाय स्तर पर जागरूकता सह क्षमतावर्धन कार्यशाला ‘‘स्वच्छता की बात-अपनों के साथ’’ में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
उन्होने कहा कि जिस तरह जीवन जीने के लिये भोजन की आवश्यकता है उसी तरह स्वच्छता भी आवश्यक है क्योंकि जहां स्वच्छता नहीं होगी वहां बीमारियां उत्पन्न होगी इसलिये नगर के सभी नागरिक स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करें व कचरा कम से कम उत्सर्जित करें। मेरा उद्देश्य है कि मेरा शहर स्वच्छ ओर सुन्दर हो मुझे स्वच्छता की रैंकिग की कोई लालसा नहीं है जब मेरे शहर की जनता मुझसे कहेगी की हमारा रतलाम शहर स्वच्छ व सुन्दर है तब मैं मानूगां की रतलाम शहर स्वच्छ और सुन्दर है।
पर्यावरण विद् डॉ0 खुशालसिंह पुरोहित ने इस अवसर पर कहा कि जब स्वच्छता के लिये जब नेतृत्वकर्ता सड़क पर आ जाता है तो उम्मीदे स्वंयमेव जग जाती है यह कार्य रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल प्रतिदिन कर रहे है तथा नागरिकों को स्वच्छता की समझाईश देते है यह प्रशंनीय कार्य है महापौर जी द्वारा स्वच्छता के लिये किये जा रहे कार्य का नगर में असर दिखाई देने लगा है जनता अब जागरूक हो रही है समाजसेवी अनोखीलाल कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिये अति आवश्यक है, रतलाम शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाने में नगर के सभी नागरिकों का दायित्व है जन जागृति से ही रतलाम नगर स्वच्छ एवं सुन्दर बनेगा।
प्रोफेसर अनामिका सारस्वत ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता हमारा स्वभाव व आदत होना चाहिये जिस प्रकार हम अपने घर-आंगन को स्वच्छ रखते है उसी प्रकार शहर को भी हमें स्वच्छ रखना होगा। स्वच्छता हमें आत्मविश्वास और आत्म सम्मान देती है। हम सभी को मिलकर महापौरजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रतलाम नगर को स्वच्छ ओर सुन्दर बनाना है।
निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता के इस यज्ञ में सभी का सहयोग आवश्यक तभी हम पूर्णाहुति में सफल होंगे। नागरिक अपने घरों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे का पृथक्कीकरण करें ताकि कचरे का सही तरीके से निपटान हो सकें। साथ ही अमानक पॉलीथीन व डिस्पोजल का उपयोग ना करें खरीदारी के समय कपड़े की थैली अवश्य लेकर जाये।
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी, पार्षद योगेश पापटवाल, हीना मेहता, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, हार्दिक मेहता, राजेन्द्र चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी, दरोगा व नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र गोठवाल ने किया व आभार क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निशा सोमानी ने माना।
रतलाम,
28/Mar/2025
वार्ड क्रमांक 27 स्थित काजीपुरा में काजी हाउस के सामने व काजीपुरा हाकमवाड़ा में सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर शहर काजी अहमद अली, क्षेत्रिय पार्षद यास्मीन शैरानी, पार्षद नासिर कुरेशी, पार्षद प्रतिनिधि हितेश पैमाल, शाकिर खान, शोहेल काजी, बिलाल काजी, कय्यूम भाई, अब्दुल वहाब, मकसुद अली काजी, मेहमुद खान शैरानी, इकरार चौधरी सहित क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि उक्त सड़कों का निर्माण 14 लाख की लागत से किया जायेगा। उन्होने कहा कि नगर तथा नागरिकों के हित में निगम परिषद तो अपना कार्य कर ही रही है नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे रतलाम नगर को स्वच्छ-सुन्दर बनाने हेतु अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालें।
रतलाम,
28/Mar/2025
वार्ड क्रमांक 33 स्थित सिविक सेंटर पानी की टंकी के पास नियुक्त कर्मचारियों की सुविधा के दृष्टिगत कमरा व सुविधाघर निर्माण कार्य व पम्प हाउस के रिनोवेशन कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।
इस अवसर पर नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, क्षेत्रिय पार्षद मनीषा चौहान, सहायक यंत्री सुहास पंडित, उपयंत्री बी.एल चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि विजय सिंह चौहान, हरजीत सिंह सलूजा, विनोद दुबे, राजेश डोई, दीपक पंड्या, रामचरण शर्मा, प्रेमा राव, श्रीमती मधु बेन, रेखा सोलंकी, आंचल शर्मा, प्रदीप राठोड, हरविंदर सिंह, नीटु भाई, समीर चौबे आदि विशेष रुप से उपस्थित थे।
रतलाम,
28/Mar/2025
अलकापुरी में दो दुकानदार कंचन रेस्टारेंट व अजीत सिंह द्वारा डिस्पोजल का उपयोग करने पर डिस्पोजल जब्त किये व संबंधितों पर 250-250 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दीमहापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को पूर्णतः कचरा मुक्त बनाने हेतु नगरीय क्षेत्र रतलाम में चाय-कॉफी के डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन का निर्माण, विक्रय, भण्डारण व उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंध के बाद भी डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन का निर्माण, विक्रय, भण्डारण व उपयोग करने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है जुर्माने की कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह व झोन प्रभारी पर्वत हाड़े द्वारा की गई।