दीनदयाल थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रतलाम
5/May/2024
रतलाम ब्यूरो चीफ कृष्णकांत मालवीय
रतलाम के विंध्यवासिनी कालोनी कनेरी के पास स्थित पिंटू दा ढाबा पर बीते 3 मई कि रात्री में फरियादी आरिफ पिता अय्युब खान मेवाती निवासी हरथली, सुनिल पाटीदार व अजय पाटीदार निवासी हरथली के पिंटू दा ढाबा (गुर्जर ढाब्बा) पर खाना खाकर घर जाने के लिये ढाबे से बाहर आये। तब ढाबे पर काम करने वाले लडको द्वारा गाली-गलौच कर फरियादी से विवाद करने लगे। तभी सुनील पाटीदार ने फोन करके संजय पाटीदार निवासी शंकरगढ रतलाम को वहा बुलाया गया। व उसके बाद विवाद बड़ ने आरोपी करण गुर्जर, संदीप गुर्जर, आकाश गुर्जर व संतोष प्रजापत सहित अन्य तीन अज्ञात साथियों द्वारा फरियादी आरिफ खान, सुनील पाटीदार, अजय पाटीदार एवं संजय पाटीदार के साथ चाकू, बेसबॉल के डंडों से जान लेवा हमला कर मारपीट की गई। मारपीट कर सभी आरोपी ढाब्बे से भाग गये। फरियादी की सूचना पर थाना दिनदयाल नगर में अप.क्र.345/24 धारा 294, 323, 147, 148, 149, 307, 506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के प्रकरण को गंभीरता से देखते हुए। आरोपीगण कि गिरफ्तारी के लिए रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव कुमार बारंगे के मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी दीनदयाल नगर अर्जुन सेमलिया तथा थाना प्रभारी माणक चौक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। प्रकरण सदर में वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुये। गठीत टीमो द्वारा प्रभावी सूचना संकलन तथा सायबर तकनिकी साक्ष्यों का संकलन कर आरोपीगणों के संभावित ठीकानों पर लगातार दबीश देकर मात्र 24 घण्टे के भीतर ही 4 आरोपीयो को अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार आरोपीयों से पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त 2 खटकेदार चाकू तथा दो बेसबाल डंडें को घटना स्थल के पास ही अलग- अलग स्थान पर छुपाकर रखे स्थान से आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त किया गया। प्रकरण के अन्य फरार आऱोपी कि पतासाजी जारी है। आपको बतादे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करण पिता गोपाल गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी कनेरी, संदिप पिता रामलाल गुर्जर उम्र 34 वर्ष निवासी हिम्मत विहार कालोनी, संतोष पिता नारायण प्रजापत उम्र 36 वर्ष निवासी ओसवाल नगर, पंकज पिता राजु गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी कनेरी रतलाम को गिरफ्तार किया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार में दो चाकु, दो बेसबाल के डंडे की जप्ति कि है। इस पुरी कार्रवाई के दौरान निरी.अर्जुन सेमलिया थाना प्रभारी डीडीनगर, निरी. रणजीत सिंगार थाना प्रभारी माणक चौक, उनि. शांतिलाल चौहान, उनि. कांतिलाल सोनार्थी, आर.702 जितेंद्र, आर.1132 पवन जाट, आर.1153 राहुल पाटीदार, आर.599 मकनसिंह , आर.478 संदिप कुमावत, की मुख्य भुमिका रही है।