Breaking News

चौथा दिन इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित 25 वी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता,

रतलाम

10/Jan/2024

चौथा दिन इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित 25 वी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि एमआईसी सदस्य विशाल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी जिनका स्वागत टुर्नामेंट संरक्षक निवास जाधव पहलवान संयोजक अजय गोमे सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ व कमेटी सदस्य अर्जुन भाऊ पंकज भाऊ मोहन जटा काली मेघवाल सिकंदर शर्मा निलेश गोमे बंटी मरमट युवराज सुमित बटला सोनू सांखला काली आदि ने किया जिसके पश्चात् अतिथियों द्वारा टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया गया, जहाँ पहला मैच जवाहर स्पोर्ट्स और बालाजी इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें जवाहर स्पोर्ट्स ने जीत हासिल की दूसरा मैच शेरानी और एमपी फोर्स के मध्य खेला गया जिसमें एमपी फोर्स ने रोमांचक मैच में अंतिम ओवर में विजय प्राप्त की, इसी तरह तीसरा मैच स्टार इलेवन और बंजली के बीच खेला गया जिसमें स्टार इलेवन जीत हासिल की और आज का पहला मुकाबला टीम अंबर और सागर इलेवन के मध्य खेला जाएगा मेच के कोमेंटर मोहन और काली मेघवाल रहे वहीं स्कोरिंग बंटी मरमट और सिकंदर शर्मा और एंपायरिंग महेश प्रजापत व विशाल द्वारा की गई

Check Also

ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व रतलाम जिले की जनता को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

🔊 Listen to this रतलाम ग्राम पंचायत मुंदरी की तरह से पूरे देश प्रदेश व …