सक्त्ती (छ. ग.)
09/Jun/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
सक्त्ती जिले में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा विश्व की मानवीय संवेदनाओं के प्रति समर्पित संस्थान रेडक्रास सोसायटी की सदस्यता लेने और विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी और आमजन से सदस्यता ग्रहण करने की अपील के बाद जिले में विभिन्न लोग रेड क्रॉस सोसायटी की सदस्यता ले रहे हैं। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्त्ती पंकज डाहिरे, तहसीलदार सक्त्ती मनमोहन प्रताप सिंह, सहायक कोषालय अधिकारी राकेश चौधरी सहित कार्यालय के अन्य स्टाफ और अन्य नागरिकों सहित 11 सदस्यों ने वार्षिक सदस्यता ली। इसी तरह अनुभाग डभरा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा के प्रोत्साहन से 5 सदस्यों ने रेड क्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा इस महाभियान में अधिक से अधिक लोगो को भाग लेने प्रोत्साहित किया जा रहा है। रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों द्वारा विषम परिस्थितियों में जिस तरह से सेवा कार्य किया जाता है वह अनुकरणीय हैं, जिसके लिए सभी को सहभागिता देनी चाहिए,