सक्त्ती (छ. ग.)
10/May/2023,
रवि कुमार खटर्जी ब्यूरो रिपोर्ट
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सत्र 2023 _24 के लिए ऑनलाइन प्रवेश फार्म के आधार पर कक्षा पहली (class01) से कक्षा (class 12)तक के छात्र छात्राओं के लिए 11 मई गुरुवार को सुबह 10: 00 बजे विद्यालय के सभाकक्ष में लाटरी निकाली जाएगी प्राचार्य धजा राम लहरे ने प्रवेश के संबंध में बताया कि सत्र 2023 2024 में कक्षा पहली (class 01) से (class12) बारवी कक्षा तक विद्यालय के लिए लॉटरी निकाली जाएगी लॉटरी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में इच्छुक अभ्यर्थीगण एवं अभिभावकगण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हसौद के सभाकक्ष में 11 मई गुरुवार प्रातः 10:00 उपस्थित हो सकते हैं