मंदसौर,
18/Arp/2023,
राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट,
झारड़ा. गांव झारड़ा में 18 अप्रेल मंगलवार को सुबह 8:30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ भाजपा जनप्रतिनिधियों द्वारा किया इसी तहत विभिन्न खेलों के आयोजन हुआ । इसमें सबसे पहले मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेल महोत्सव की शुरुआत महात्मा गांधी चौराहे से हुई। इसके बाद अन्य खेल कबड्डी खो-खो सितोलिया रस्सा कशी आदि का आयोजन हुआ एवं दोपहर में समापन हुआ। छात्र= छात्रों खेल को लेकर उत्साहित रहे! इस अवसर पर मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्यालाल पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाट भाजपा मंडल महामंत्री नीरज जोशी, सुरेश रूपरा, बाबूलाल डाका, सौरभ कोठारी, नीलेश जैन, सतनारायण गोंड, कचरुलाल कथिरिया, सरपंच जीवन सिंह, उपसरपंच सूरजमल भाटी, झारड़ा ग्राम पंचायत सचिव दशरथ मालवीय,झारड़ा स्कूल प्राचार्य मुकेश प्रजापत, शिक्षक बालाराम कथिरिया, स्कूल स्टॉप सहित भाजपा के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व प्रशासन अधिकारी कर्मचारीगण ग्रामवासी उपस्थित रहे हैं