मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के पंचायतो मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर जानिए पुरा मामला,

मंदसौर,

01/Mar/2023,

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट ,

मामला मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरुजना का है जहाँ विधायक निधि द्वारा दो लाख रूपये कि राशि बरुजना शमशान घाट पर सीसी सड़क व पैबर ब्लॉक बनाने के लिए स्वीकृति करी थी जहाँ बरुजना पंचायत द्वारा सीसी भी बनाई और पेबर ब्लॉक भी लगाए मगर सिर्फ कागजो मे ही पूरा काम हुआ है वहां शमशान घाट पर देखा जाये तो धरातल पर स्पष्ट रूप से पूर्ण तरह से सीसी भी लगभग-लगभग बीस (20) फिट लम्बी ही बनी है सीसी सड़क और पेबर ब्लॉक लगभग -लगभग अधूरे पड़े है और पंचायत द्वारा राशि पूरी निकाल ली गई है देखा जाये तो कही ना कही इजीनियर द्वारा सी सी सड़क कि टी एस (TS) तो पूरी जारी कर ली है मगर इंजिनियर व पंचायत कर्मचारी द्वारा पूरी राशि को हड़प कर लिया है ऐसे मे अब देखना होगा कि क्या मल्हारगढ़ जनपद सी ओ रामचद्र हालु पंचायत कर्मी व इंजीनियर के ऊपर इस मामले को तुरंत संज्ञान मे लेकर जाँच करते है या ऐसे ही हमेशा कि तरह पंचायत कर्मी व इंजिनियर को बचाने मे लगेंगे!!

अब देखना होगा कि जाँच मे आंच आएगी या ऐसे ही सिर्फ जाँच के आदेश कागजो मे सीमेट कर रह जायेंगे!!

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …