जनपद पंचायत मल्हारगढ़ की पंचायतो मे नेतागिरी करने वाले को मिलती मनचाही पंचायत

मंदसौर,

23/Mar/2023

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट

जनपंद पंचायत मल्हारगढ के पंचायतो मे सचिव को मनचाही पंचायत का चार्ज राजनीतिक करने वाले या तूलसी को जल चड़ाने वाले सचिव को दिया जाता हे नियमानुसार अतिरिक्त प्रभार पडोसी पंचायत वाले को ही दिया जाता हे लेकिन मल्हारगढ जनपद मे इसके विपरित काम हे जहा किसी सचिव को चार्ज नही दिया जाता तो कोई मनमाफिक पंचायतो मे पदस्थ हो जाता हे अतिरिक्त प्रभार की स्थति भी एसी ही हे 10 से 20 किमी दूर की पंचायतो का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता जहा दोनो पंचायतो मे काम प्रभावित होते हे जहा एक ओर सचिव उम्मेद सिंह सोलंकी को कही चार्ज नही दिया जा रहा तो राधेश्याम गेहलोत को रायसिंह पीपलिया के बाद 10 किमी दूर फोसरी का अतिरिक्त चार्ज दे रखा हे अशोक डांगी को अडमालिया से 20 किमी दूर सूदवाद का चार्ज दे रखा अशोक जैन को जबर्दस्ती गुडभेली से 22 किमी दूर नापाखेडा का चार्ज दे रखा तो मोहन राठौर को मनासा खुर्द से 20 किमी दूर गर्रावद का चार्ज दे दिया वही ग्राम पंचायत पंचायत नापाखेडा व गर्रावद मे तो कोई सचिव चार्ज नही लेना चाहता हे

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …