अवैध मादक पदार्थ का व्यापर करने वालो पर चौकी हाट रोड थाना डीडी नगर पुलिस की कार्यवाही देखिए पुरी खबर,

रतलाम,

13/Nov/2023,

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा (भापुसे) द्वारा अवैध मादक पदार्थ पर पुर्णत: प्रतिबंध लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया एवं चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबीर तंत्र सक्रिय कर कार्यवाही की गई जिसमे दिनांक 12.11.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की रॉयल एन्फ़िएल्ड मोटर साइकिल में आबकारी कंपाउंड में आने वाला है जो आबकारी कंपाउंड में MDMA ड्रग बेचता है, अपने पास जेब मे MD ड्रग छुपाकर रखता है । यदि तत्काल घेराबंदी कर पकडा जाये तो सफलता मिल सकती है । सुचना की तस्दीक कर पुलिस दल द्वारा दबिश देकर आरोपी मो० रिजवान खोखर पिता मो० अनीश खोखर उम्र 28 वर्ष निवासी कलाईगर रोड रतलाम की तलाशी लेते संदेही के पेंट की जेब से अवैध मादक पदार्थ MDMA 18 ग्राम विधिवत जप्त किया गया एवं थाना दीनदयाल नगर पर अपराध क्रमांक 857/23 धारा :- 8/22 NDPS एक्ट आरोपी रिजवान खोखर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया l

आरोपी का पूर्ण ब्योरा

मो० रिजवान खोखर पिता मो० अनीश खोखर उम्र 28 वर्ष निवासी कलाईगर रोड रतलाम

जप्त सामग्री-

आरोपी के कब्जे से कुल 18 ग्राम MDMA ड्रग एवं एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 1,80,000/- रु है l

सराहनीय भूमिकाः-

थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव, प्र० आर० हेमेन्द्र सिंह, आरक्षक मनोहर सिंह, आर० गोपाल

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …