रतलाम,
03/Feb/2024,
रबी विपणन वर्ष 2024 25 में गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से प्रारंभ होगा जो एक मार्च तक चलेगा। जिले में कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 65 पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां प्रतिदिन प्रात 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक किसान पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर द्वारा नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं किसान पंजीयन के लिए जिले में जिन स्थानों पर पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं उसके अंतर्गत जावरा में विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था हसन पालिया क्रमांक एक तथा क्रमांक 2, संस्था रिंगनोद क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, असावती, सेवा सहकारी संस्था ढोढर क्रमांक एक तथा दो, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था खजुरिया, बडावदा क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बरडिया गोयल क्रमांक एक तथा क्रमांक 2, सेवा सहकारी संस्था पिपलोदा क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बगला माताजी क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, सहकारी संस्था कालूखेड़ा क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, सहकारी संस्था सरवन, शिवगढ़, सहकारी समिति सैलाना, बाजना, हरथल, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था शिवपुरी क्रमांक 1 क्रमांक 2, लुनेरा, सेवा सहकारी संस्था बिरमावल, बिलपांक, नौगांवकला, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था धराड़, सेवा सहकारी संस्था धामनोद क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, बांगरोद क्रमांक एक तथा क्रमांक 2, नामली, सेमलिया, प्राथमिक कृषि सहायक सहकारी संस्था ताल क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, आक्याकला क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, मकनपुरा सेवा सहकारी संस्था खारवाकला, कसारी हरोड, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था निपानिया कला, लसूडिया सूरजमल, मंडावल, विपणन सहकारी संस्था आलोट क्रमांक 1 क्रमांक 2, कृषि साख सहकारी संस्था बरडिया राठौर, सेवा सहकारी संस्था धारोला क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, सेवा सहकारी संस्था पिपलिया सिसोदिया क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पाटन क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, शेरपुर खुर्द क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था तालोद, बरखेड़ाकला, क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, भोजाखेड़ी क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2 शामिल है। किसान पंजीयन की सुविधा एमपी ऑनलाइन, किओस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र तथा साइबर कैफे पर भी उपलब्ध रहेगी।
रतलाम,
03/Feb/2024,
भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन हर घर जल के अंतर्गत रतलाम जिले मे किये गए कार्यो का जीओ टेगिंग प्रमुख अभियन्ता भोपाल श्री के.के सोनगरिया द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार इस कार्य को पूरे प्रदेश में किया जा रहा है कार्यपालन यंत्री श्री गोविंद भूरिया द्वारा जिले में अलग-अलग दल बनाकर रतलाम, आलोट, बाजना, जावरा, पिपलोदा सैलाना मे इस कार्य को मिशन मोड पर किया जा रहा है जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि नल जल योजना के जल सोर्स, पेयजल प्रदाय टंकी, संपवेल,पंप हाउस की जीओ टेगिंग कर भारत सरकार की साइड पर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है जिसका 75 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कर लिया गया। इस कार्य को विकासखण्ड समन्वयक श्री बबन बेनल, उपयन्त्री सुश्री शोभा अर्गल, अंजु पंडित टीपीआई तथा आईएसए के सदस्यों के माध्यम से किया जा रहा है।
रतलाम,
03/Feb/2024,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में नगर निगमों सहित अन्य स्थानीय निकायों को और अधिक अधिकार संपन्न बनाया जायेगा। इससे विकास को नई गति और नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के भी प्रयास किये जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर नगर निगम के निर्माणाधीन भवन के कार्य को पूर्ण करने के लिये 50 करोड़ रूपये देने की घोषणा की मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को इंदौर नगर निगम के नवनिर्मित परिषद सभागृह के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट तथा पूर्व महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघे भी उपस्थित थे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर शहरवासियों का सौभाग्य है कि उनका शहर दो ज्योर्तिलिंगों के मध्य स्थित है। इंदौर में अहिल्या माता जैसी कुशल एवं कर्मठ प्रशासक रही हैं। उन्होंने इंदौर के विकास में अहिल्या माता तथा होल्कर वंश द्वारा दिये गये योगदान का उल्लेख भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अहिल्या माता का इंदौर के विकास में विशेष योगदान है। माता अहिल्या अन्य शहरों और धर्मस्थलों में भी विशेष विकास कार्य करवाये हैं। हमें इनसे प्रेरणा लेना चाहिये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर नगर निगम के नवनिर्मित परिषद सभागृह का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटलबिहारी वाजपेयी के नाम पर रखना गौरव की बात है। स्व. श्री वाजपेयी ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को गौरवान्वित किया तथा उच्च आदर्श स्थापित किये। हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का नंबर एक राज्य बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास में स्थानीय निकायों की अहम भूमिका है कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में नगर निगम द्वारा अत्याधुनिक सुर्वसुविधायुक्त सुंदर सदन का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सदन में सकारात्मक चर्चा हो। सभी जनप्रतिनिधि पूर्ण अध्ययन के साथ चर्चा में भाग ले। तथ्यों के साथ अपनी बात को रखें। पार्षदों को अध्ययनशील बनना चाहिये। पार्षद, विधायिका की पहली सीढ़ी है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे पदों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी एवं मेहनत के साथ जनता के हित में करें। सुंदर सदन में शहर की सुंदरता के काम हो, यह सुनिश्चित किया जाये स्वागत उद्बोधन में इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर को तेज गति से विकसित किया जा रहा है। शहर को सोलर सिटी एवं डिजिटल सिटी के रूप में विकसित करने के नवाचार भी शुरू किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सदन में संसदीय मर्यादाओं का पूरा पालन किया जायेगा। प्रयास किये जाएंगे कि सदन में लोकतांत्रिक मूल्यों की नई गाथा लिखी जाये। कार्यक्रम में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, युवा आयोग के अध्यक्ष श्री निशांत खरे, विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया, श्रीमती मालिनी गौड़, श्री रमेश मेंदोला, श्री मधु वर्मा तथा श्री गोलू शुक्ला, श्री सत्यनारायण सत्तन, श्री गौरव रणदीवे, पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री जीतू जिराती तथा श्री गोपीकृष्ण नेमा, श्री सुरजीत सिंह चड्डा, नगर निगम में विपक्ष के नेता श्री चिंटू चौकसे सहित अन्य पार्षद, पूर्व पार्षद आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री कमल वाघेला ने किया। अंत में नगर निगम के सभापति श्री मुन्नालाल यादव ने आभार व्यक्त किया।
रतलाम,
03/Feb/2024,
स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिले में मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी वितरण कार्य का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री मनोहर पोरवाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री विप्लव जैन, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री हेमंत राहोरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हितग्राहियों को अतिथियों द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया गया समारोह में मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है। आशा कार्यकर्ता एक ऐसी महत्वपूर्ण कड़ी है जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक के दुख तकलीफ के निदान में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह कर रही है यह पुण्य का काम है जो आपके जिम्मे है। समाज कल्याण में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डा. प्रमोद प्रजापति ने बताया कि जिले में कुल 82 हजार परिवारों में 2 लाख 45 हजार मच्छरदानियां वितरित की जाएगी। इनमें रतलाम शहर में 1 लाख 4 हजार मच्छरदानियो का वितरण होगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आनंद चंदेलकर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर निर्मल जैन, डा. गौरव बोरीवाल, आशीष चैरसिया, मीनाक्षी गौड़, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही एवं आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के आरंभ में सीएमएचओ डा. चंदेलकर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा मंत्री श्री काश्यप के साथ अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री हेमंत राहोरी ने किया एवं आभार मीडिया अधिकारी श्री आशीष चैरसिया ने माना।