आईटीआई खेल परिसर में इंडिया स्पोर्ट्स क्लब के तत्वधान मे अयोजित 25 वी क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता,

रतलाम, 

12/Jan/2024,

जिसका प्रथम पुरुष्कर 1 लाख रुपए एवम ट्रॉफी दूसरा पुरुस्कार 41 हजार रुपए एवम ट्रॉफी तीसरा पुरुस्कार 11 हजार रूपए वंही चौथा पुरुस्कार 5100 रुपए प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच दिया जाएगा प्रतियोगिता का आज छटा दिन आज के प्रथम मेच के मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री मती प्रेमलता संजय जी दवे भैया श्री मयंक जी जाट मार्गदर्शक दादा श्री बाबू पटेल जी भाई प्रवीण जी गोमे ( विनु भैया) आदि रहे तीसरे मैच में अतिथी बजरंग दल संयोजक मुकेश जी व्यास और भाजपा खेल प्रकोष्ठ सह संयोजक श्री शोरभ शर्मा रहे और भाई शिवम जी शर्मा तितरी जिनका स्वागत प्रतियोगिता संरक्षक श्री निवास जाधव पहलवान संयोजन अजय गोमे महामंत्री भाजयुमो सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ व कमेटी सदस्य लखन राणा अखिलेश भाऊ अर्जुन भाऊ विनोद जी ऋतिक सिंह देवड़ा पंकज मेघवाल काली मेघवाल आशीष हिरवे अजय प्रजापत सुमित प्रभु लाल मेघवाल जी आदी ने कीया तत्पश्चात पधारे हुए अतिथि श्री मती प्रेमलता दवे जी ने उदबोधन देते हुए की हमारे जिले के खिलाड़ियों द्वारा लगातार खेलो में बेहतर प्रदर्शन कर रतलाम का नाम रोशन किया है आगे भी खेलो के माध्यम से रतलाम जिले का नाम देश विदेशों में रौशन करे ऐसी शुभ कामनाएं प्रेषित की है बाद श्री मयंक जी जाट द्वारा उदबोधन में खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन कर आपस में मिल जुल कल खेलों को खेल भावना से खेलने मिलजुल कर रहने का कहा साथ ही आयोजन कर्ता श्री कृष्ण नवयुवक मंडल को अच्छे आयोजन की बधाई दी और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। आज का पहला मैच जीआरपी और रतलाम राइट के मध्य खेला गया जिसमें जीआरपी विजेता रही दूसरा मैच रिलाइबल और श्री सेना के मध्य खेला गया जिसमें रिलाईबल विजेता रही आज का खबर छपने तक तीसरा मैच रतलाम इंडियन और यूनाइटेड इलेवन के मध्य हुआ जिसमे रतलाम इंडियन ने मेच जीताथा आज के मेच के कोमेंटर श्री सिकंदर जी शर्मा और आशीष हिरवे रहें वहीं एंपायरिंग महेश प्रजापत और अमरदीप पंवार ने की मेच की स्कोरिंग ऋतिक सिंह देवड़ा और अजय प्रजापत द्वारा की गई कल का पहला मैच अम्बर और सियाराम टीमों के मध्य खेला जाएगा

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …