रतलाम पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सैलाना और सरवन का किया निरीक्षण देखे पुरी खबर,

रतलाम,

23/May/2023,

पुलिस अधीक्षक रतलाम सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आज दिनांक 22 मई 23 को सैलाना अनुभाग के थाना सरवन व सैलाना का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान श्री बहुगुणा द्वारा सर्वप्रथम सैलाना एसडीओपी श्री इडला मौर्य से मिले और अनुभाग से सम्बन्धित जानकारी ली। उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रमशः थाना सैलाना और सरवन का निरीक्षण किया। सैलाना थाना प्रभारी अय्यूब खान एवं सरवन थाना प्रभारी बृजेश मिश्र अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित थे। श्री बहुगुणा द्वारा दोनो थानो के आधिकारी एवं कर्मचारियों से परिचय लिए । श्री बहुगुणा द्वारा थाना प्रभारियों से थाना क्षेत्र के अपराधिक स्थिती एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली तथा थाना भवन, हवालात, महिला डेस्क और थाना परिसर का निरीक्षण किया। श्री बहुगुण द्वारा थाना प्रभारी से थाना क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली तथा थाने के स्टॉफ से चर्चा कर उनकी परेशानियों को भी सुना। निरिक्षण के समय श्री बहुगुणा द्वारा थाना प्रभारियों को अपराधो की रोकथाम और कानून व्यवस्था के संबंध में निम्न निर्देश दिए—
• थाने का रिकॉर्ड को मेंटेन कर अपडेट रखा जाएं।
• अपराधो को नियंत्रित किया जावे तथा आदतन अपराधियों पर कार्यवाही की जाएं।
• बीट में पुलिस प्रभावी रूप से भ्रमण करे तथा नियंत्रण रखे, शिकायतों का निराकरण बीट में जाकर करे ।
• सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी व अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे।
• अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाकर उनपर कार्यवाही कर नियंत्रण किया जावे।
• जुआ/सट्टा/ अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जाए।
• सी एम हेल्पलाईन का जन सेवा अभियान 2 के तहत अप्रैल माह की सभी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक एवं शीघ्र निराकारण किया जावे।
• अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बाउन्ड ओवर कराया जावे तथा उल्लंघन करने पर 122 द. प्र. सं. के तहत कार्यवाही की जावे।
• ग्राम रक्षा / नगर रक्षा समिति की गठन किया जावे
• सूचना संकलन तंत्र मजबूत किया जाए ।
•चोरी के पुराने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जावे।
•प्रतिदिन ‘अ’ वर्ग के गांवो का नियमित भ्रमण किया जाए एंव जनसंवाद लिया जावे।
• फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम उद्धघोषणा करना •फरार / स्थायी वारंटी की तामिली कराना सुनिश्चित करे ।
• संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे नगर परिषद के सहयोग से लगाया जावे।
• 04 यात्री बसे सामान्य तौर पर सैलाना नगर के बस स्टेण्ड होकर जाए।
• सैलाना स्टेट बैंक के सामने सुगम व सुचारू यातायात व्यस्था सुनिश्चित की जाए ।
•अवैध गोवंश परिवहन की धरपकड़ के लिये 8 लेन पर कार्यवाही करे ।
•महिला फरियादी से बात कर उनकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुनकर उनकी रिपोर्ट लिखी जाए।
• रात में शराबियो को हवालात में नही रखकर आवश्यकता हो तो सीएचसी में भर्ती किया जाए तथा सुरक्षा गार्ड तैनात करे ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना निरीक्षण के दौरान सैलाना व सरवन के गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। थाना परिसर सैलाना मे एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जनप्रतिनिधियों से संवाद कर नगर व आसपास की स्थिति समझी सैलाना नगर में अलग अलग चौराहों पर लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरों को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला की प्रशंसा की। जनप्रतिनिधियों ने नगर में यातायात एंव राज्य परिवहन की बसों को बस स्टैंड के अंदर लाने एंव अन्य समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधीक्षक बहुगुणा ने पत्रकारों बताया की सैलाना एक शांत जगह है। यहा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे, उसको लेकर लगातार पुलिसिंग की जा रही है। इस दौरान जगदीश पाटीदार, श्याम धाकड, जितेंद्र सिंह राठौर, संतोष धभाई, संजय बाफना,इंद्रेश चंडालिया, असलम पठान, दिनेश आसरा, विमल कटारिया, कैलाश परिहार, सुरेश मालवीय, नितेश राठोड, बुरहान लुकमान, क्रष्णकांत मालवीय सब इंस्पेक्टर मनोज पाटीदार, ध्यान सिंह सोलंकी, लिलियन मालवीय मुकुट सिंह यादव सहित पुलिस स्टाफ मौजूद था। सरवन में भी पुलिस अधीक्षक द्वारा गणमान्य नागरिकों से चर्चा की गई।

 

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …