Breaking News

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार रतलाम जिले में भी गुंडों माफियाओं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई, लोकसभा शून्यकाल के दौरान सांसद गुमानसिंह डामोर ने क्षेत्र में सड़क परिवहन की सुविधा सुदृढ़ करने लिए सुझाव रखे,

रतलाम,

22/Mar/2022,

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार रतलाम जिले में भी गुंडों माफियाओं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है जिले के जावरा में भी प्रशासन द्वारा सोमवार को आरोपी व्यक्तियों की अवैध संपत्ति ध्वस्त की गई उनके अतिक्रमण हटाए गए कार्रवाई का जायजा लेने के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम मंगलवार को जावरा पहुंचे कलेक्टर ने शहर के उट खाना खिड़की दरवाजा बहादुरपुर रोड क्षेत्रों में पहुंचकर पुलिस नगर पालिका तथा राजस्व विभागों द्वारा की गई कार्रवाई का निरीक्षण किया स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार एसडीएम जावरा हिमांशु प्रजापति तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे

रतलाम,

22/Mar/2022,

लोकसभा शून्यकाल के दौरान रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के सांसद गुमानसिंह डामोर ने सदन के माद्यम से क्षेत्र में सड़क परिवहन की सुविधा सुदृढ़ करने लिए सुझाव रखे।
1)जिला मुख्यालय अनिवार्य रूप से फोरलेन से जुड़े। ब्लॉक हेडक्वॉर्टर ओर तहसील हेडक्वॉर्टर फोरलेन से जुड़े।
2)अभी प्रधानमंत्री सड़क जो है बन रही है व्हो 15 से 20 टन की केपेसिटी से बन रही है। हैवी ट्रैफिक होने से सड़कों का अपग्रेडेशन होकर 80 टन तक होना चाहिये।
3)दिल्ली मुम्बई ग्रीन फील्ड 8 लेन एक्सप्रेस हाइवे रतलाम शहर के समीप से गुजर रहा है।मेरा सदन माध्यम से मंत्रालय से अनुरोध है मल्टी लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना रतलाम में बने।
4)क्षेत्र के रतलाम से झाबुआ को फोरलेन से जोड़ने के लिए आपने भारतमाला 2 प्रोजेक्ट में सम्मिलित किया है।लेकिन झाबुआ से आलीराजपुर टोल रोड होने के कारण सम्मलित नही कर पाये कुछ समाधान निकाल कर इसे भी जोड़ा जाये।
4)रतलाम-इंदौर को पेटलावद-बदनावर तक फोरलेन रोड से जोड़ा जाये जिससे अहमदाबाद गुजरात तक शॉर्टकर्ट हो कर जा सकते है इसे भी जोड़ा जाये।
5) बड़ोदा से खांडवा नेशनल हाइवे घोषित हुआ है परंतु नेशनल हाइवे का कार्य शुरू नही हुआ। अनुरोध है इस कार्य को अतिशिघ्र कार्य को शरू किया जाये साथ ही लोकसभा क्षेत्र के अलीराजपुर शहर में से नेशनल हाइवे गुजर रहा है। इसके बाईपास का निर्माण अनिवार्य रूप से किया जाए ताकी शहर का ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो ओर दुर्घटना से बचा जा सके।
6)राजस्थान राज्य के बांसवाड़ा वाया कुशलगढ़ होते हुए हमारे मध्यप्रदेश के थांदला ओर झाबुआ को फोरलेन के माध्यम से जोड़ा जाए जिससे हमारे क्षेत्र की राजस्थान से कनेक्टिविटी बड़े।
7)मेरा लोकसभा क्षेत्र जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है हमारे यहां जो गाँवो की जो रचना है जो हेबिटेंस उन्हें फलिया कहते है यहाँ को जो सड़क से जुड़े हुए नहीं है उन्हें पक्की सड़को से जोड़ा जाए इन्विलेज रोड बनाये जाए।
8)नेशनल हाइवे क्रमांक 47 जो गुजरात से जुड़ता है उसका लम्बे समय से संधारण नहीं हुआ है पिटोल मछलिया तक ज्यादा खराब है में अनुरोध करता हु इसका संधारण किया जाए।

 

Check Also

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रजत जयंती वर्ष में करेंगे 25वें खेल चेतना मेला का शुभारंभ,

🔊 Listen to this रतलाम, 20/Dec/2024, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित 25वां …