पशु प्रेमियो द्वारा माँ कालिका केए आर्शीवाद लेकर पक्षियों के लिए सकोरे वितरण का कार्य आरंभ किया गया

रतलाम,

26/May/2022,

रतलाम के पशु प्रेमियो द्वारा माँ कालिका व भेरू बाबा को माला नैवेद्य अर्पित कर आशीर्वाद लेकर मूक पशुओव पक्षियों के लिए स्वच्छ जल पहुचाने हेतु जल की टंकिया विभन्न स्थानो पर रखने का व पक्षियों के लिए सकोरे वितरण का कार्य आरंभ किया गया,जो निरंतर पूरे साल किया जाता रहेगा जिसमे मुख्य अतिथि dsp सुराणा रही उनके द्वारा पशुओ को प्रकृति का अभिन्न अंग बताया व पानी पशुओ के जीने के भी उतना ही आवश्यक है जितना मनुष्य के लिए है व अन्य विषिट अतिथि सत्यप्रकाश आचार्य मिशन ऑक्सीजन की प्रमुख अदिति दवेसर राकेश मिश्रा, रत्नेश विजयवर्गीय,अधिवक्ता प्रीति सोलंकी,गो माता के लिये अप्रतीम सेवा कार्य के लिए प्रसिद्ध देनिश वाघेला उपस्तिथ रहे , पंडित संजय दवे द्वारा रुद्राक्ष का वितरण किया गया,एनिमल लवर्स ग्रुप के अपरा खंडेलवाल,शिल्पा जोशी,देवेश गोहल, अंशुल सोलंकी,प्रतिभा आप्टे,शिवानी पंत,हेमलता व्यास,रत्ना दीक्षित,पायल,विशाल उपाध्याय,जयकिशन सतवानी,निखिल शर्मा,विपिन शर्मा ,अंशुमान राठौर,रूपेश शर्मा कामभरी मित्र मंडल ,संदीप कसेरा,ऋषभ सोनी रुद्र महाकाल ग्रुप व अन्य सभी रतलाम के पशु प्रेमी उपस्तिथ रहे।कार्यक्रम का संचालन रजनी प्रजापति द्वारा किया गया। व रतलाम के जागरूक नागरिको से निवेदन किया गया कि पशु पक्षियों के लिये स्वछ जल अभियान मे सहयोग प्रदान कर सफल बनायें।रतलाम को पशु पक्षी व पर्यावरण का संरक्षण करते हुए, प्रकर्ति के साथ बढ़ते हुए रतलाम को अलग पहचान दिलाए।

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …