ग्रामीण ने सचिव सहायक सचिव एवम सरपंच के खिलाफ जनसुनवाई में दिया आवेदन जानिए पुरा मामला,

मंदसौर,

14/Feb/2023,

राजेंद्र दायमा ब्यूरो रिपोर्ट

मल्हारगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत रतन पिपलिया के ग्रामीण भूरा नाथ ने कलेक्टर मन्दसौर को जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि मेरा कपिल धारा योजना में कूप खनन सुविक्रत हुवा था। जो कि वर्तमान में कुवा अधूरा खुदा हुवा है एवम मुझको राशि लगभग 45000 (पेतालिश हजार ) रुपया सहयक सचिव फतेह सिंह, सरपंच श्यामलाल पाटीदार, एवम कादिर मंत्री द्वारा जालसाजी कर अपने मिलने वालो के खाते में डलवा दिए एवम राशि निकाल कर हड़प करली है जिसके कारण कुवा भी अधूरा है। जो कि उक्त मेरे कुवे की राशि तोरीराम ,दिनेश विद्या बाई, अर्जुन, कुशाल बाई, के खाते में डलवा दी है। एवम हड़प करली है जिसकी जांच की जाना आवश्यक है। आवेदन कर्ता ने निवेदन किया कि कूप खनन की राशि उक्त लोगो के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर की दिलवाई जाए।

इनका कहना –
——–—————
इस कपिल धारा कूप निर्माण कार्य में जिन मजदूरो का नाम दिया है इन्होंने ही काम किया है। उनके मजदूरी सही गई है ।हितग्राही भुरानाथ ने दिनेश को 8000 ( आठ हजार) रुपये अपने हाथ से दिनेश को काम करने का ठेका दिया था ! तभी दिनेश के परिवार के सदस्यों ने कुएं पर काम किया। इसलिये इनको मजदूरी दी गई है। अब दो साल बाद झूटी शिकायत करके भुरानाथ को बिना काम किये पैसे चाहिए जो सम्भव नही है ।और वह कुए का काम भी नही कर रहा।
—————-

Check Also

सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता

🔊 Listen to this सहकारिता से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना आज की आवश्यकता रतलाम- जिले …